Ballia News : श्रवण हत्याकांड में पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो गिरफ्तार, सामने आ रही ये बात

Ballia News : श्रवण हत्याकांड में पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो गिरफ्तार, सामने आ रही ये बात

बलिया : रेवती थाना पुलिस ने श्रवण यादव की हत्या के आरोपी मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन (निवासी : पियरौंटा, थाना : रेवती) तथा पूर्व प्रधान लक्ष्मण यादव की पत्नी चंद्रावती (निवासी : सबलपुर, थाना : रेवती) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो ईंट बरामद किया है।पुलिस के अनसार पूर्व प्रधान लक्ष्मण यादव और श्रवण यादव में अति घनिष्ठता थी, जो लक्ष्मण यादव की पत्नी को पसंद नहीं थी। इसके चलते ही श्रवण की हत्या को अंजाम दिया गया।

26 जनवरी की रात करीब 8 बजे जयशंकर यादव उर्फ श्रवण यादव पुत्र स्व. जयप्रकाश यादव (निवासी : सबलपुर करमानपुर, थाना-बैरिया जिला बलिया) किसी अज्ञात व्यक्ति की काल पर घर से निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिवार को लोगों ने उसकी तलाश शुरु की। इस बीच 27 जनवरी की सुबह पता चला कि रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर में पानी टंकी के बगल में एक व्यक्ति का शव खेत के मेढ़ पर पड़ा है, जिसकी हत्या ईंट-पत्थर से कुचकर की गई है। 

मामले में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में हत्याकांड के अनावरण व गिरफ्तारी में जुटी थी। इसी क्रम में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह व उप निरीक्षक रामसकल यादव मय हमराह ने मुखबीर खास की सूचना पर मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह को पियरौटा नहर पुलिया  तथा अभियुक्ता चन्द्रावती देवी पत्नी लक्ष्मण यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने धारा 103 (1), 238, 61 (2) बीएनएस के तहत दोनों अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

यह भी पढ़े बलिया में सहायक आयुक्त पर घर में घुसकर हमला, चालक को भी पीटा

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह थाना रेवती बलिया।
2. उ0नि0 रामसकल यादव थाना रेवती  बलिया।
3. हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना रेवती बलिया।
4. हे0का0 सलाउद्दीन अंसारी थाना रेवती बलिया।
5. का0 बलिराम कुमार थाना रेवती बलिया।
6. का0 अजय चौधरी थाना रेवती जनपद बलिया।
7. म0का0 सुनयना देवी थाना रेवती बलिया।

यह भी पढ़े महिला प्रोफेसर ने अपने ही छात्र से की शादी, जानें Classroom Wedding की हकीकत

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia : श्री हरेराम बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना द्वाबा एकादश Ballia : श्री हरेराम बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना द्वाबा एकादश
हल्दी, बलिया : क्षेत्र के बबुआपुर सोनवानी स्थित योगी बाबा के मैदान में चल रहे श्री हरेराम बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता...
Ballia में विकास अधिकारी सीबी राय का सपत्नीक अभिनन्दन
Ballia News : 20 करोड़ से बनेगी दो सड़कें, विधायक केतकी सिंह ने किया शिलान्यास
बसंत पंचमी : बागेश्वरी भगवती वाणी में ओज भर दो, शब्दों में शक्ति आए...
महिला प्रोफेसर ने अपने ही छात्र से की शादी, जानें Classroom Wedding की हकीकत
Ballia News : इन विन्दुओं पर वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता, बच्चों में दिखा गजब का आत्मविश्वास
Ballia News : श्रवण हत्याकांड में पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो गिरफ्तार, सामने आ रही ये बात