सनबीम स्कूल बलिया में उल्लास के साथ मनाया गया वसंत पंचमी और सूर्य सप्तमी, तस्वीरों संग देखें Video
बलिया : सनबीम स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उनके हित में अनेकों उत्कृष्ट प्रयास करता है, इसी क्रम में विद्यार्थियों को भारतीय परंपरा और संस्कृति से परिचित करने हेतु तथा उन्हें आत्मसात करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विद्यालय प्रांगण में समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार के साथ हुई।
प्रातःकालीन प्रार्थना के बाद विद्यालय के समस्त सदस्यों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया। इसके बाद वसंत पंचमी की पूजा प्रारंभ की गई जिसने सभी विद्यार्थियों ने अत्यंत उल्लास के साथ भाग लिया।
पूजा के बाद विद्यार्थियों की मंगल कमाना करते हुए हवन किया गया। सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों ने गुलाल का टीका लगाकर वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने सभी विद्यार्थियों के हित में मां सरस्वती की आराधना करने के साथ ही बच्चों को त्यौहार के महत्व को समझने की प्रेरणा दी।
विद्यालय निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने वसंत पंचमी और सूर्य सप्तमी के विषय में बताते हुए कहा कि यह त्यौहार ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। यह दिन हर वर्ष हिंदी महीने के माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है, वहीं सूर्य सप्तमी भगवान सूर्य को समर्पित है। सूर्य ऊर्जा का स्त्रोत है, उनकी आराधना सभी को ऊर्जावान करती है अतः उन्होंने अपने संबोधन में सूर्य नमस्कार को अपने दैनिक चर्या में सम्मिलित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी सदस्यों और विद्यार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
Comments