Ballia News : पड़ोस के घर में बेहोशी की हालत में मिली नाबालिग, इस बात की है आशंका
Ballia News : खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग को पुलिस ने पड़ोस के मकान से बेहोशी की हालत में बरामद किया। लड़की का इलाज बीएचयू में चल रहा है। वहीं लड़की के परिजन उसके साथ ज्यादती की आशंका जता रहे हैं। घटना 31 जनवरी की भोर की है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है। वहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहाई लगाई है।
नाबालिग के पिता का आरोप है कि बीते 31 जनवरी की अहले सुबह करीब 4 बजे के आस पास उनकी नाबालिग पुत्री घर से गायब हो गई। परिजनों उसकी खोजबीन शुरू किए लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच किसी ने लड़की के पड़ोस स्थित एक मकान में होने की सूचना दी, जिसके आधार पर पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना थाने पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोस के मकान में छज्जे पर बेहोशी की हालत में रखी गई लड़की को बरामद कर लिया। उसकी स्थित ठीक नहीं थी।
लड़की की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस सीएचसी खेजुरी ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। दो दिन इलाज के बाद भी नाबालिग बच्ची की हालत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया। जहां दो दिन उपचार के बाद सोमवार शाम को नाबालिग को होश आया।
परिजनों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में नाबालिग के साथ जोर जबरदस्ती की बात सामने आ रही है। होश में आने के बाद लड़की ने भी आपबीती सुनाई, जो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की पुष्टि करता है। बताया कि लड़की की स्थिति ठीक नहीं है। घटना के बाद से ही वह सदमे में है। इस संबंध ने एसएचओ खेजुरी अनिता सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित सूचना मिली है। जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
Comments