Ballia News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मचा कोहराम
Ballia News : दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेश्वर मिश्र सेतु के पास सदर नायब तहसीलदार की वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के करुण-क्रंदन व चीत्कार से हर किसी का कलेजा मुंह को आ जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बब्लू यादव पुत्र राजनाथ यादव (गांगौली, थाना सिमरी जिला बक्सर) अपनी बाइक से घर लौट रहा था। अभी वह जनेश्वर मिश्र सेतु के पास पहुंचा था, तभी सामने से आ रही सदर नायब तहसीलदार के सरकारी वाहन से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे बब्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज आवाज सुन पिकेट पर तैनात प्रहरी द्वारा बब्लू को तत्काल जिला चिकित्सालय ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस सम्बंध में ASP (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि दुबहड़ अंतर्गत नायब तहसीलदार सदर की गाड़ी व एक बाइक के बीच दुर्घटना हो गयी। इसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments