बलिया टू मऊ : चर्चा-ए-खास बनीं बेसिक शिक्षा के प्रति इस शिक्षक की दीवानगी

बलिया टू मऊ : चर्चा-ए-खास बनीं बेसिक शिक्षा के प्रति इस शिक्षक की दीवानगी

Mau News : फल खा रहा इस वृक्ष का, करता इसी की बात, यही हमारा धर्म है, हमदम रहे इसी के साथ...। यूपी में एक बेसिक शिक्षक का यह जुनून चर्चा-ए-खास है। नित नये नवाचारों से बच्चों को शिक्षा के प्रकाश से अभिसिंचित करने में जुटे रहने वाले शिक्षक ने अपने हाथ पर सर्व शिक्षा अभियान के साथ ही स्कूल का नाम भी टैटू करवाया है। जी हां ! हम बात कर रहे हैं मऊ जनपद के शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना में तैनात सहायक अध्यापक राजीव कुमार मौर्या का। 

कम्पोजिट विद्यालय माहपुर पर कार्यरत राजीव न सिर्फ शिक्षण के प्रति जुनूनी है, बल्कि समर्पण के साथ रचनात्मक कार्य भी करते रहते है। छात्रों को सीखने-सिखाने के लिए सकारात्मक शिक्षण वातावरण भी बनाने की कोशिश करते हैं, ताकि ज्ञान के साथ साथ बच्चों का चातुर्दिक विकास हो। गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती के तहत वर्ष 2015 में बेसिक शिक्षा परिषद में बतौर सहायक अध्यापक राजीव क़ी पहली नियुक्ति बलिया के शिक्षा क्षेत्र रेवती में हुई थी।

बलिया में अपने उत्कृष्ट कार्यो से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राजीव का तबादला वर्ष 2021 में मऊ जनपद के लिए हो गया। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कम्पोजिट विद्यालय माहपुर पर कार्यरत राजीव विद्यालय के बच्चों के लिए हमेशा समर्पित रहते है। purvanchal24.com से बात-चीत में राजीव ने कहा, 'बड़ी सौभाग्य से शिक्षक बना हूं। शिक्षक का कर्तव्य है कि वह छात्रों को सर्वांगीण विकास में मदद करे। इसके लिए हर संभव कोशिश करता हूं। मेरा मानना है कि कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से बड़ा कोई धन नहीं हो सकता।'

यह भी पढ़े बलिया में शिक्षकों की नेक पहल : BEO के नेतृत्व में शिक्षिका के घर जाकर परिजनों को सौंपा 1.09 लाख

अपने हाथ पर बेसिक शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान के साथ ही सब पढ़ें सब बढ़ें तथा विद्यालय का नाम टैटू कराने के बावत पूछने पर राजीव बोले - अन्न बेसिक शिक्षा विभाग का खाता हूं, लिहाजा मन और तन भी बेसिक शिक्षा को समर्पित है। स्कूल और स्कूल के बच्चे ही मेरे लिए सब कुुुछ हैं, क्योंकि उन्हीं से हम है। 

यह भी पढ़े प्राथमिक स्तर पर बलिया में चमकें भगत का खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कुछ यूं बढ़ाया उत्साह

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia : श्री हरेराम बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना द्वाबा एकादश Ballia : श्री हरेराम बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना द्वाबा एकादश
हल्दी, बलिया : क्षेत्र के बबुआपुर सोनवानी स्थित योगी बाबा के मैदान में चल रहे श्री हरेराम बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता...
Ballia में विकास अधिकारी सीबी राय का सपत्नीक अभिनन्दन
Ballia News : 20 करोड़ से बनेगी दो सड़कें, विधायक केतकी सिंह ने किया शिलान्यास
बसंत पंचमी : बागेश्वरी भगवती वाणी में ओज भर दो, शब्दों में शक्ति आए...
महिला प्रोफेसर ने अपने ही छात्र से की शादी, जानें Classroom Wedding की हकीकत
Ballia News : इन विन्दुओं पर वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता, बच्चों में दिखा गजब का आत्मविश्वास
Ballia News : श्रवण हत्याकांड में पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो गिरफ्तार, सामने आ रही ये बात