बलिया की शिक्षिका करिश्मा वार्ष्णेय बनीं बालिका यूपी क्रिकेट टीम अंडर-19 की कोच
Ballia News : जनपद के ग्रामीण इलाके में स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा (रसड़ा) की व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेय को लगातार दूसरी बार यूपी अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। 29 जनवरी से तीन फरवरी तक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित है। करिश्मा वार्ष्णेय को यह जिम्मेदारी पिछले साल भी मिली थी और यूपी अंडर 19 की टीम ने राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव लगभग दो दशक बाद प्राप्त किया था।
यूपी अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम की कोच करिश्मा वार्ष्णेय जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में तैनात पर खेल की दिशा में बेहतर अपने इंटर कालेज सहित जनपद को बेहतर योगदान प्रदान करती है। जनपदीय टीण, मंडलीय टीम और प्रदेशीय टीम में करिश्मा ने बतौर चयनकर्ता की भूमिका निभाई। प्रदेश टीम के चयन में भी करिश्मा ने उन्नाव में अपनी भूमिका निभाई थी। प्रदेश टीम का कोच बनने के बाद वह टीम लेकर फिर से राष्ट्रीय विजेता बनने का सपना लिए रवानगी की तैयारी में है। करिश्मा वार्ष्णेय को कोच बनाए जाने से जिले के खेल शिक्षकों में हर्ष का माहौल है, सभी करिश्मा को बधाई और शुभकामनाएं दे रहें हैं।
Comments