मौनी अमावस्या पर 27 से 31 जनवरी तक पूर्वोत्तर रेलवे से चलाई जायेंगी 184 मेला विशेष ट्रेन

मौनी अमावस्या पर 27 से 31 जनवरी तक पूर्वोत्तर रेलवे से चलाई जायेंगी 184 मेला विशेष ट्रेन

-पूर्वोत्तर रेलवे पर मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों पर की जा रही उत्तम व्यवस्था

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे पर मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की भीड को ध्यान में रखते हुए विभिन्न तिथियों में प्रयागराज क्षेत्र के लिये मेला विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी तथा मौनी अमावस्या मेला में संगम स्थान के लिए प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रबन्धन हेतु सुरक्षा व्यवस्था, यू.टी.एस. काउंटर, ए.टी.वी.एम., रैपिड एक्शन टीम, सी.सी.टी.वी. कैमरे, फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.), प्रतीक्षालय, बैठने की व्यवस्था, वाटर बूथ, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

इसी क्रम में, 27 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट एवं गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 16 मेला विशेष गाड़ियाँ तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 14 मेला विशेष गाड़ियों चलाई जायेंगी।

यह भी पढ़े Mahakumbh से Viral Girl Monalisa को मिला फिल्म का ऑफर, बनेंगी रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी

28 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट, गोमती नगर, काठगोदाम एवं कासगंज स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 23 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 मेला विशेष गाडियों चलाई जायेंगी।

यह भी पढ़े 26 जनवरी को बलिया, छपरा और गोरखपुर समेत इन स्टेशनों से चलेगी 22 महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनें

 

IMG-20250123-WA0011

29 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी के लिये कुल 23 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 24 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी।

30 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी के लिये कुल 21 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी, इसी प्रकार, वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी।

31 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर एवं छपरा से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 07 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 14 मेला विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी।

मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु लगभग 80 यू.टी.एस. काउंटर और 20 से अधिक ए.टी.वी.एम. संचालित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बुकिंग काउंटरों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये स्टेशन परिसर में भीड़-भाड़ वाले स्थान पर 30 मोबाइल यू.टी.एस. भी कार्यरत रहेंगे, जिसके माध्यम से बुकिंग क्लर्क यात्रियों को टिकट दे सकेंगे, इससे भीड़ प्रबन्धन करने के साथ ही यात्रियों को सुविधा होगी।

यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने, एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने से बचाने एवं उचित टिकट जाँच करने के लिये प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर 300 से अधिक टी.टी.ई./ टिकट जाँच कर्मचारी तैनात किये गये हैं। मेला यात्रियों को प्रयागराज क्षेत्र के किसी भी स्टेशन से कहीं से भी यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप से टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे वे अपना टिकट मोबाइल एप से भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे बोर्ड ने मोबाइल एप से जियो फेंसिंग हटा दी है, इसलिये श्रद्धालु यात्री महाकुम्भ स्टेशनों (प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी) में भी एप से टिकट बुक कर सकते हैं। यदि कोई यात्री अपना वापसी टिकट प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी अथवा प्रयागराज क्षेत्र के किसी भी स्टेशन से बुक करना चाहता है, तो वह पहले से भी बुकिंग करा सकता है।

ऐसा तभी होता है जब टिकट प्रयागराज रामबाग, झूंसी, प्रयागराज आदि से लिया गया हो। यात्रियों को ट्रेनों एवं उनकी स्थिति की सटीक जानकारी देने के लिये प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर 14 सहयोग काउंटर भी संचालित किये जा रहे है, जो 24 घंटे सहयोग प्रदान कर रहे हैं। अत्यधिक भीड़-भाड़ के दौरान यात्रियों की मदद के लिये स्काउट एवं गाइड के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

महाकुम्भ-2025 के सभी प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर स्नीफर डॉग सहित श्वान दस्ता तैनात किया गया है। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल की इंटेलिजेंस टीमें लगाई गई हैं। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर अपराधियों की निगरानी हेतु सादे कपड़ों में रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) एवं विशेष आसूचना शाखा (एस.आई.बी.) की टीमें लगाई गई हैं।

दोनों स्टेशनों पर राजपत्रित अधिकारियों को मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण हेतु तैनात किया गया है। मौनी अमावस्या एवं अन्य प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान राजपत्रित अधिकारियों को मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण एवं भीड़ नियंत्रण प्रबन्धन के लिये 08 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी लगाई जा रही है। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये आर.पी.एफ. की क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है। यह टीम किसी भी घटना का संज्ञान लेने एवं तुरन्त रिस्पांस करने में सक्षम है।

महाकुम्भ-2025 में मौनी अमावस्या के दौरान प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आर.पी.एस. एफ.) एवं रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) के कुल 1,065 आर.पी.एफ./ आर.पी.एस.एफ. जवानों एवं अधिकारियों को सुरक्षा हेतु तैनात किया गया है। मौनी अमावस्या सहित प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रयागराज रामबाग से बनारस तक प्रत्येक स्टेशनों पर आर.पी.एफ. जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्थित स्टेशन परिसर, यात्री आश्रय स्थलों, पैदल उपरिगामी पुलों (एफ. ओ.बी.) एवं प्लेटफॉर्मों पर आर.पी.एफ. द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत मेगा माइक के माध्यम से यात्रियों को निर्देशित एवं जागरूक किया जा रहा है। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर रैपिड एक्शन टीम तैनात की गई है, जिनके द्वारा आवश्यकतानुसार वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, महिला एवं बच्चों की सहायता प्रदान की जा रही है।

यात्रियों को उनके गन्तव्य तक सुरक्षित पहुँचाने हेतु आर.पी.एफ. द्वारा स्थानीय पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस (जी.आर.पी.), मेला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन से निरन्तर समन्वय स्थापित रखा जा रहा है। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर तैनात सभी आर.पी.एफ./आर.पी.एस.एफ. सदस्यों को सुरक्षा के समुचित प्रबन्धन एवं आपसी सम्पर्क बनाये रखने हेतु संचार संसाधनों जैसे वी.एच.एफ. सेट, वॉकी टॉकी, मोबाइल, पी.ए. सिस्टम आदि उपलब्ध कराया गया है।

प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन एवं 240 सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर किसी भी आपदा से निपटने के लिए रैपिड एक्शन टीम बनाई गई है। यह टीम एक बहु-विषयक टीम होगी और इसमें आर.पी.एफ.. चिकित्सा, वाणिज्य, यांत्रिक, विद्युत तथा सिगनल एवं टेलीकॉम विभाग के कर्मचारी सम्मिलित होंगे।

यह टीम स्टेशन क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना के सम्बन्ध में कोई सूचना मिलने पर उचित निर्णय लेगी और एक टीम आस-पास उपलब्ध संसाधनों से राहत एवं बचाव की त्वरित कार्यवाही करेगी। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर 24 घंटे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, एफ.ओ.बी., अस्थाई टेंट, प्रसाधन, 12 यात्री आश्रय केंद्रों, वाटर बूथों, यात्री आरक्षण केंद्रों, टिकट काउंटरों इत्यादि की साफ-सफाई 24 घंटे तीन शिफ्टों में कराई जा रही है।

यांत्रिक विभाग के ई.एन.एच.एम. विंग द्वारा प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों के सभी सार्वजनिक स्थानों पर तीन रंग के 500 से अधिक कूड़ेदान लगाये गये हैं तथा प्लेटफार्मों की धुलाई जेट मशीनों से एवं टाइल्स एरिया की सफाई हेतु वॉक-बिहाइंड स्वीपिंग मशीनों से समय-समय पर किया जा रहा है।

यात्रियों के स्वास्थ्य हेतु ई.एन.एच.एम. विंग द्वारा प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों के सभी सार्वजनिक स्थानों पर तीनों शिफ्टों में एंटी लार्वा स्प्रे तथा हर दूसरे दिन  मच्छरों को खत्म करने हेतु फोगिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा हेतु दोनों स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों पर प्लेटफॉर्म मैनेजर तैनात किये गये हैं, जो प्लेटफॉर्म पर हो रही गतिविधियों की निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहेंगे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

27 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें Aaj Ka Rashifal 27 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें Aaj Ka Rashifal
मेषआज का दिन मेष राशि के लिए करियर के लिहाज से सुखद है। नौकरीपेशा जातकों को आज नौकरी के प्रयास...
सनबीम बलिया में अत्यंत उल्लास और हर्ष के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
बलिया में शिक्षक की अनोखी पहल, बैग और ड्रेस संग स्वेटर पाकर मुस्कुराया बचपन
76वें गणतंत्र दिवस पर CRPF को सर्वाधिक वीरता पदक, मरणोपरांत बलिया का लाल सम्मानित
महिला सिपाही ने किया सुसाइड, कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश
Ballia News : बुझ गया स्वास्थ्य विभाग का सितारा, Road Accident में डॉ एके स्वर्णकार की मौत
बलिया पुलिस को रेलवे स्टेशन पर मिली सफलता : अपहृता बरामद, पाक्सो एक्ट में दो गिरफ्तार