11 और 12 फरवरी को बदले रूट से चलेगी ये ट्रेनें, छपरा और बलिया से चलने वाली यह गाड़ी भी शामिल

11 और 12 फरवरी को बदले रूट से चलेगी ये ट्रेनें, छपरा और बलिया से चलने वाली यह गाड़ी भी शामिल

गोरखपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु निम्नलिखित एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत रहेगा।
 
मार्ग परिवर्तन
-लोकमान्य तिलक टमिनस से 11 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार  के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 09.30 बजे पहुँचकर 09.35 बजे छूटेगी।
-दुर्ग से 11 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार  के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जं., प्रयाग स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 11.30 बजे पहुँचकर 11.35 बजे छूटेगी।
 
-लोकमान्य तिलक टमिनस से 11 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई -वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना -वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 
-लोकमान्य तिलक टमिनस से 11 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-सागर-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी  के रास्ते चलाई जायेगी। 
-लोकमान्य तिलक टमिनस से 11 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। 
 
-जयनगर से 11 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज जं.- मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जं. एवं नैनी स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02.30 बजे पहुँचकर 02.35 बजे छूटेगी।
-छपरा से 12 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी- प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयाग, प्रयागराज जं. एवं नैनी स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.40 बजे पहुँचकर 15.45 बजे छूटेगी।
 
-गोरखपुर से 12 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं.- मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जायेगी। 
-बलिया से 12 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जायेगी। 
 
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
-भिवानी से 11 एवं 12 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14118 भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस प्रयागराज जं. के स्थान पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 09.35 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी। 
-प्रयागराज जं. से 12 एवं 13 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14117 प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 18.25 बजे चलाई जायेगी।
-प्रयागराज जं. से 12 एवं 13 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22550 प्रयागराज-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रयागराज जं. के स्थान पर फाफामऊ से 15.35 बजे चलाई जायेगी।
-गोरखपुर से 12 एवं 13 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22549 गोरखपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस प्रयागराज जं. के स्थान पर फाफामऊ स्टेशन पर 12.55 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी। 
 
प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर गाड़ियों की शंटिंग एवं इंजन बदलने में लगने वाले समय में बचत हेतु निम्न एक्सप्रेस गाड़ियों में दोनों तरफ इंजन लगाये जायेंगे।
 
11 एवं 12 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस, 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस, 15073 सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस तथा 12 एवं 13 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस, 15074 टनकपुर-सिगरौली एक्सप्रेस में दोनों तरफ इंजन लगाये जायेंगे, जिससे गाड़ियों के संचलन समय में बचत के साथ यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया न्यायालय में होगी 105 रिक्त पदों पर तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती, देखें डिटेल्स और करें आवेदन बलिया न्यायालय में होगी 105 रिक्त पदों पर तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती, देखें डिटेल्स और करें आवेदन
बलिया : जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने बताया है कि जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्ति ऐसे कर्मचारी जिनकी आयु 65...
मोदी सरकार का बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित : मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु
बलिया में युवा बाइकर्स को रौंदते चली गई पिकअप, गंभीरावस्था में वाराणसी रेफर
Transfer List of Ballia Police : बलिया एसपी ने 20 पुलिसकर्मियों को किए इधर-उधर
बलिया पुलिस को बस स्टैंड पर मिली सफलता, दुष्कर्म में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया में 16 मार्च तक धारा 163 लागू, भूलकर भी न करें यह गलती
ये क्या ! जिन्दा निकली शादी से पहले मरी दुल्हन, फिर...