बलिया : रसड़ा में पत्रकारों का ऐतिहासिक स्वागत, चहुंओर गूंजा यह नारा

बलिया : रसड़ा में पत्रकारों का ऐतिहासिक स्वागत, चहुंओर गूंजा यह नारा

यह भी पढ़े Ballia News : अधिवक्ता से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़े बलिया एसपी ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड, ये रही वजह

रसड़ा, बलिया। पेपर लीक मामले को उजागर करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अपनी खामियों को छुपाने के लिए गिरफ्तार किए गए जिले के तीन पत्रकारों में अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता की जमानत के बाद मंगलवार को रिहाई होने पर आजमगढ़ जेल से बलिया जाते समय जिले के सीमा नदौली, पकवाइनार के बाद रसड़ा पहुंचने पर यहां के पत्रकारों, विभिन्न व्यापारी संगठनों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, समाज सेवी आदि लोगों ने रिहा तीनों पत्रकारों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। 

यह भी पढ़े Ballia News : अधिवक्ता से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़े बलिया एसपी ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड, ये रही वजह

इस दौरान पत्रकार एकता जिंदाबाद, आवाज दो हम एक हैं, व्यापारी एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाए जा रहे थे। रसड़ा गांधी पार्क में तीनों पत्रकारों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद नगर पालिका कार्यालय में कार्यवाहक चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी ने भी तीनों पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस दौरान पत्रकारों में अरविन्द तिवारी, शकील अहमद अंसारी, रामाकांत सिंह, शिवानन्द जायसवाल, आलोक पाण्डेय, श्याम कृष्ण गोयल, सुरेश तिवारी, अखिलेश  सैनी, सुनील सरदासपुरी, कृष्णा शर्मा, सीताराम शर्मा, सुरेश चंद्र, आरिफ अहमद अंसारी, पिंटू सिंह, विनोद शर्मा, जमील अख्तर, राजेश गुप्ता, लोकतंत्र रक्षक सेनानी चंद्रशेखर सिंह, सपा नेता विजय शंकर यादव, व्यापारी नेता सुभाष साहू, वीरबहादुर सोनी, गोपालजी गुप्ता, कांग्रेस नेता विशाल चौरसिया, पुरूषोत्तम यादव, रामबिलास यादव आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़े बलिया : मुकदमा दर्ज नहीं होने से नाराज अधिवक्ताओं ने दी यह चेतावनी

Post Comments

Comments