बलिया : चोरी की पांच बाइकों के साथ पांच युवक गिरफ्तार
बलिया। गड़वार पुलिस ने पांच बाइकों के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। पडवार नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा मय कारतूस भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें : नुपुर शर्मा के खिलाफ फेसबुक पर अशोभनीय टिप्पणी, बलिया में एक युवक गिरफ्तार
गड़वार थाने के उप निरीक्षक गिरिजेश सिंह व फूल चन्द्र मय फोर्स ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की बाइकों को नंबर प्लेट बदलकर बेचने ले जा रहे 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में लालबाबू उर्फ तुफानी राम पुत्र विजेन्द्र राम (निवासी : सिकरिया, गड़वार), शनी पासवान पुत्र सुरेन्द्र पासवान (निवासी : बहादुरपुर कारी, गड़वार), मन्जय दास पुत्र रामललित (निवासी : पियरही, गड़वार), असलम खान पुत्र इम्तियाज (निवासी : पियरही, गड़वार) व सोनू शर्मा पुत्र स्व. नथुनी शर्मा (निवासी : तीखा थाना फेफना) शामिल है। अभियुक्तों के खिलाफ धारा 411, 413, 420, 467, 468, 471 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया।
Comments