बलिया के भावी उद्यमियों के लिए अच्छी खबर, 10वीं युवा 15 मई तक करें आवेदन
![](https://www.purvanchal24.com/media-webp/2025-01/img-20250121-wa0010.webp)
![](https://www.purvanchal24.com/media-webp/2025-01/img-20250121-wa00111.jpg)
![](https://www.purvanchal24.com/media-webp/2025-01/img-20250123-wa0058.jpg)
बलिया। जनपद के भावी युवा उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। उपायुक्त (जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र) ने उन्हें अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित है।
इस योजनान्तर्गत 18 से 40 वर्ष तक के हाईस्कूल पास युवा सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये एवं उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त कर उद्यम स्थापित कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। इसके अन्तर्गत बैंक द्वारा ऋण प्राप्त होने के उपरांत कुल प्रोजेक्ट धनराशि पर 25 प्रतिशत अधिकतम 6.25 लाख रुपये मार्जिन (सब्सिडी) देय है।
जनपद बलिया के इच्छुक उद्यमी अपना आवेदन आनलाइन साइट MSME.UP.GOV.IN पर 15 मई 2022 तक करके योजना का लाभ लेकर अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं। इससे सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।
Comments