Ballia News : देशभक्ति तरानों से सराबोर माहौल में एसडीएम ने सुरीली आवाज में घोली मिठास, गीत सुन चौंक गए सभी, Video वायरल
Ballia News : अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय करमानपुर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण और संगीतमय राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देशभक्ति तरानों से ओत-प्रोत महौल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बैरिया एसडीएम सुनील कुमार ने न सिर्फ माइक संभाला, बल्कि 'दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए...' गाकर बच्चों, अभिभावकों और मौजूद शिक्षक-कर्मचारियों को राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। एसडीएम द्वारा प्रस्तुत गीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, रविवार को अवध सिंह महाविद्यालय करमानपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही थी। इसी बीच उपजिलाधिकारी ने माइक संभाला और देशभक्ति गीत गाने लगे। उनके गीत लोगों को इतना पसंद आया कि उनके मुंह से अनायास निकल पड़ा "वाह"।
दर्शक दीर्घा से आवाज उठने लगी कि इतने बड़े अधिकारी में छुपी संगीत प्रतिभा से लोग कल तक अंजान थे. लोग सिर्फ प्रशासनिक कार्यों में ही इनकी दक्षता से वाकिफ थे। रविवार को एसडीएम के द्वारा दिल को छू लेने वाली देशभक्ति गीत प्रस्तुत की, तो लोग मान गए कि एसडीएम का संगीत से कितना लगाव है। श्रोताओं ने एसडीएम की प्रतिभा की खूब सराहना की। खास बात यह कि कार्यक्रम के कुछ देर बाद से ही उक्त प्रस्तुति का वीडियो वायरल होने लगा है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। गाना की प्रस्तुति खत्म होते ही दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर उपजिलाधिकारी का अभिवादन किया।
Comments