बलिया डीएम की जांच में अनुपस्थित मिले 12 कर्मचारी, रोका वेतन

बलिया डीएम की जांच में अनुपस्थित मिले 12 कर्मचारी, रोका वेतन

Ballia News : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई प्रकार के सामान अत्यन्त अव्यवस्थित स्थिति में मिले। काफी गन्दगी पायी गई, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सहित सामानों को व्यवस्थित करे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा का जनरेटर भी खराब पाया गया, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा की उपर्युक्त स्थिति कदापि सन्तोषजनक नहीं है। साथ ही जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया था। साथ ही सख्त निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करायें, किन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि आपके द्वारा जनपद में स्थित सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति में सुधार लाये जाने हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया है। यह स्थिति घोर आपत्तिजनक है।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करायें, अन्यथा आपका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आपके विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा। निरीक्षण के समय अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा का कक्ष बन्द था। वे अनुपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान वे उपस्थित हुए।

यह भी पढ़े 9, 10, 12 और 15 जनवरी को निरस्त रहेगी ये ट्रेनें

निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कई कर्मचारी अनुपस्थित थे। अनुपस्थित समस्त कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण लिया जाय एवं स्पष्टीकरण सन्तोषजनक पाये जाने की स्थिति में ही इनका वेतन आहरित किया जाय। चिकित्सालय में एआरवी एवं एएसवी रजिस्टर देखा गया। एआरवी का रजिस्टर भी अद्यावधिक नहीं था। पूछने पर फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि वह अपने घर के फ्रीज में इन्जेक्शन रखते हैं। इसके अतिरिक्त एएसवी भी खुले में रखा पाया गया। साथ ही दोनों स्थितियॉ अत्यन्त आपत्तिजनक है।

यह भी पढ़े बलिया : पिकअप ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर, बालिका की मौत, फुफेरा भाई रेफर

अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा इस सम्बन्ध में घोर लापरवाही बरती जा रही है, इसलिए स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाई की जाय। उनके द्वारा यह बताया गया कि अस्पताल में फ्रीज उपलब्ध नहीं है।

ये रहे अनुपस्थित

अनुपस्थित कर्मचारी श्रीमती सुमन देवी चिकित्सा कर्मचारी, श्रीमती नीतू राय वार्ड आया, श्रीमती विजयंती देवी एएनएम, अजय कुमार सिंह एएनएम, श्री अनिल कुमार सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक, पंकज कुमार राय फार्मासिस्ट, फिरोज अहमद फार्मासिस्ट, अजय कुमार भारती नेत्र परीक्षण अधिकारी, शैलेश कुमार सिंह चीफ फार्मासिस्ट, श्रीमती कुमुलता राय स्टाफ नर्स, श्रीमती डॉक्टर प्रियंका राय चिकित्साधिकारी एवं श्रीमती कुसुम देवी स्वास्थ्य निरीक्षक।

Post Comments

Comments

Latest News

आजादी के महानायक की जयंती पर सैनिक कल्याण समिति करेगी शहीद मंगल पांडेय जन्म जयंती सैनिक सम्मान समारोह आजादी के महानायक की जयंती पर सैनिक कल्याण समिति करेगी शहीद मंगल पांडेय जन्म जयंती सैनिक सम्मान समारोह
बलिया : स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर 30 जनवरी को जनपद की सैनिक कल्याण समिति...
कोहरे ने रोकी रफ्तार : 6 से 10 जनवरी तक कई ट्रेनें निरस्त, छपरा और गोरखपुर से चलने वाली गाड़ियां भी शामिल
सेना का ट्रक खाई में गिरा, बलिया का लाल शहीद
बलिया : पिकअप ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर, बालिका की मौत, फुफेरा भाई रेफर
इस साल लगेंगे चार ग्रहण, फिर भी खूब बजेगी शहनाई
पोरबंदर एयरपोर्ट पर कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत तीन की मौत
अंतर्राष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड में पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया के 9 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल