आजादी के महानायक की जयंती पर सैनिक कल्याण समिति करेगी शहीद मंगल पांडेय जन्म जयंती सैनिक सम्मान समारोह
बलिया : स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर 30 जनवरी को जनपद की सैनिक कल्याण समिति की दुबहर एवं बेलहरी इकाई द्वारा शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवां स्थित उनके स्मारक परिसर में शहीद मंगल पांडेय जन्म जयंती सैनिक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। रविवार को मंगल पांडेय के स्मारक परिसर में आयोजित सेवानिवृत्त सैनिकों की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
इसकी जानकारी देते हुए कैप्टन उग्रसेन पांडेय ने बताया कि पहली बार जनपद में सेवानिवृत्ति सैनिकों द्वारा शहीद मंगल पांडे की जयंती को धूमधाम के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
कहा कि शहीद मंगल पांडेय भी एक सैनिक थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। उनकी जयंती पर जिले भर के सेवानिवृत सैनिकों द्वारा श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को नमन किया जाएगा।
कहा कि कार्यक्रम में रीथ परेड के साथ ही 1965, 1971, 1999 युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों तथा शहीद सैनिकों की वीर नारियों के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में तीनों सेना के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी मिली है। वायुसेना से अरुणेश पाठक, नौसेना से रजनीश कुमार चौबे व थल सेना से सुबेदार अंगद सिंह क्षेत्र के गांव-गांव जाकर पूर्व सैनिकों से मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं।
बैठक में पूर्व वायु सेना अधिकारी अरुणेश पाठक, कैप्टन ददन यादव, कैप्टन विजय पांडेय, सूबेदार शमशाद अंसारी, हीरालाल यादव, निजामुद्दीन, दूधनाथ राम, भोला यादव, हरेंद्र पांडेय, गिरजाशंकर पांडेय, रामसिहासन पाठक, सत्यप्रकाश पाठक, अर्जुन यादव, महेश पटेल, रामेश्वर पटेल, जितेंद्र दुबे, राजकिशोर सिंह, हरीश पांडेय, रामकुमार यादव, गोपाल सिंह, रामप्रताप उपाध्याय, कामता सिंह, शिवानंद यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता शिवजी गुप्ता एवं संचालन अंगद सिंह ने किया।
Comments