उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ राधाकृष्ण एकेडमी में मनाया गया Republic Day
Ballia News : उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ राधा कॄष्ण एकेडमी (Radhakrishnan Academy) संवरूबांध में गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। देश भक्ति तरानों से ओतप्रोत कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों से वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र ने कहा कि गणतंत्र दिवस देशभर में विभिन्न संस्कृति, धर्म, जाति और भाषाओं से जुड़े लोगों के बीच एकता और भाईचारे का प्रतीक होता है। भारतीय संविधान ने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था, अधिकारों और कर्तव्यों की स्पष्टता और समानता की नींव रखी। निदेशक अद्वित मिश्रा ने कहा कि यह दिन भारतीय नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का एहसास कराता है। हमें देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।प्रधानाचार्या आकांक्षा मिश्रा ने कहा कि गणतन्त्र दिवस का उत्सव, सभी देशवासियों के लिए सामूहिक उल्लास और गौरव का विषय है। राधाकृष्ण एकेडमी ने अपने छात्रों में एकता, समानता और जिम्मेदारी के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय व समन्वयक रोहित श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।
Comments