अम्बेडकर जयन्ती पर लखनऊ में 13 को मैराथन... ऐसे करें प्रतिभाग
On




Lucknow News : डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर राजधानी लखनऊ में 'एक भारत- समरस भारत' थीम पर आधारित डॉ. आंबेडकर मैराथन का आयोजन 13 अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ (KD Singh Babu Stadium, Lucknow) में किया गया है। यह आयोजन किरण फाउण्डेशन द्वारा किया जा रहा है।
मैराथन दौड़ प्रातः 6 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से प्रारम्भ होकर हजरतगंज चौराहा होते हुए 1090 चौराहा पर समाप्त होगी। इसमें प्रथम विजेता को 50,000/-, द्वितीय 25000/-, तृतीय 15000/- तथा दो सान्तावना पुरस्कार पांच-पांच हजार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदान किया जायेगा। उक्त मैराथन में प्रतिभाग करने के इच्छुक प्रतिभागी मोबाईल संख्या 7905477362 एवं ई-मेल info@kiranfoundation.co.in से सम्पर्क स्थापित कर प्रतिभाग कर सकतें है।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Apr 2025 13:18:33
Ballia News : सशस्त्र पुलिस में विद्यमान रिक्ति के दृष्टिगत पुलिस रेगुलेशन के प्रस्तर-525 में निहित व्यवस्था के अन्तर्गत पुलिस...
Comments