Ballia News : पहलगाम आंतकी हमले में मारे गये लोगों को दस्तावेज लेखक एसोसिएशन और स्टांप विक्रेताओं ने दी श्रद्धांजलि




बलिया : पहलगाम में हुए कायरता पूर्ण आतंकी हमले का उप निबंधक कार्यालय, रसड़ा व सिकन्दरपुर के दस्तावेज लेखक एसोसिएशन एवं स्टांप विक्रेताओं ने घोर निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया है। शोक सभा आयोजित कर आंतकी हमले में मृत लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया और उनके परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उधर, रसड़ा तहसील बार एसोसिएशन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए प्रस्ताव पास किया। संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया एडवोकेट ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दहला देने वाली है। इसकी जितनी निंदा की जाय वह कम है।
दो मिनट का मौन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रमोद सिंह, रविकांत श्रीवास्तव, शिवानन्द श्रीवास्तव, दिना नाथ यादव, शिशिर श्रीवास्तव, जाहिद जमाल, आलोक कुमार, निश्चल सिंह, दिनेश चौहान आदि रहे। वहीं, सिकन्दरपुर उप निबंधक कार्यालय के दस्तावेज लेखक एसोसिएशन बलिया उत्तर प्रदेश एवं स्टांप विक्रेता शोक सभा किया।
चंद्र प्रकाश गुप्ता छोटू


Comments