बलिया : आंधी तूफान से उजड़ गया मंच, फिर भी डटे रहे आंदोलनकारी, बोले- लड़ेंगे... लड़ेंगे... लड़ेंगे




बलिया : आंधी और बारिश के कारण टेंट उजड़ गया। पेड़ की डाल टूटकर मंच पर गिर गयी। आंदोलनकारी गोंड समाज के लोग बाल बाल बचे, फिर भी शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में गोंड जनजाति प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग को लेकर धरना 75वें दिन भी जारी रहा।
धरना स्थल पर पहुंचे छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि तहसील और जिला प्रशासन गोंड छात्र नौजवानों के सब्र का इंतहान ले रहा है। बारिश, आंधी, तूफान जैसी विकट परिस्थिति में भी गोंड समुदाय के लोग अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिये डटे हुए हैं, लेकिन प्रशासन असंवेदनशील बना हुआ है। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति गोंड छात्र नौजवानों के जाति प्रमाण पत्र के आंदोलन में पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। जाति प्रमाण पत्र के अभाव में ये लोग छात्रवृति और नौकरी का फार्म भरने से वंचित हो जा रहे हैं।
ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि यदि तत्काल जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना प्रारंभ नहीं किया गया तो आंदोलन के अगले क्रम में शासनादेश में दिए गये दिशा निर्देश का अनुपालन कराने की मांग को लेकर 21 अप्रैल 2025 को जेल भरो आंदोलन के तहत भारी संख्या में गिरफ्तारी दी जाएगी। इस दौरान संजय गोंड, विक्रम गोंड, सुरेश शाह, कन्हैया गोंड, शिवजी गोंड, ऋतिक गोंड, शंकर गोंड आदि लोग धरना स्थल पर डटे रहे।


Comments