बलिया : सड़क किनारे गिरे घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाकर डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने लूटी वाहवाही
Commendable step taken by Dial 112




हल्दी, बलिया : पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम डायल 112 वाहनों पर तैनात कर्मचारी इस सेवा को सफल बनाने के लिए दिन-रात ईमानदारी व लगन से ड्यूटी कर रहे हैं। इसकी वानगी मंगलवार की देर शाम देखने को मिली, जब गंभीर रूप से घायल युवकों को हल्दी थाने से जुडी 5437 नंबर की 112 वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी देवेंद्र प्रताप, शैलेश कुमार व अंकित यादव ने अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
बता दे कि मंगलवार की देर शाम बांसडीह रोड निवासी संतोष गुप्ता (39) पुत्र गजाधर गुप्ता तथा सोनभद्र निवासी रवि कुमार (35) बैरिया स्थित धर्मकांटा से काम कर बांसडीह रोड लौट रहे थे। दोनों मुड़ाडीह सोनवानी मार्ग पर स्थित लाखपुर गांव के पास पहुंचे थे, तभी उनकी बाइक साइकिल से टकरा कर रोड किनारे गिर गई। इससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी बीच पीछे से आ रही डायल 112 की 5437 नंबर की गाड़ी ने रोक कर देखा तो संतोष गुप्ता के मुंह से खून आ रहा था। पुलिसकर्मियों ने तुरंत अपनी गाड़ी में बैठा कर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संतोष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं, घायल रवि कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया गया। डायल 112 पर तैनात कर्मचारियों के इस कार्य को क्षेत्रीय लोगो ने खूब सराहा।
आतीश उपाध्याय

Related Posts
Post Comments

Comments