वरमाला पड़ी... सात फेरे लिए... कुल देवता को लेकर बिगड़ी बात, बिन दुल्हन लौटी बरात
The wedding procession returned without the bride




UP News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां विदाई से पहले कुल देवता के अलग होने की बात कहकर लड़की वालों ने शादी तोड़ दी। बातचीत में वर-वधू पक्ष के कुल देवता अलग-अलग होने का पता चला तो विदाई से पहले रिश्ता खत्म हो गया। मामला थाने तक पहुंचा। पंचायत बैठाई गई, लेकिन शादी नहीं जुड़ पाई।
मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के रुदौली गांव का है। गांव निवासी गिरधारी की बेटी रंजना की शादी असंद्रा क्षेत्र के तेलमा मजरे पारा इब्राहिम गांव निवासी गंगाराम रावत के बेटे आशीष कुमार से तय हुई थी। रविवार को बरात धूमधाम से आई, बरातियों का जोरदार स्वागत हुआ, जयमाल के बाद सात फेरे भी संपन्न हो गए। लेकिन सोमवार सुबह जब विदाई की बारी आई, तो हंगामा मच गया।
विदाई से ठीक पहले किसी ने ध्यान दिलाया कि दोनों परिवारों के कुल देवता अलग-अलग हैं। यह सुनते ही वधू पक्ष के लोग नाराज हो गए। रंजना के मामा रामनेवाज का कहना था कि वर पक्ष ने इस जानकारी को छुपाया और धोखा दिया। उन्होंने शादी तोड़ने का एलान कर दिया और खर्च की भरपाई की मांग की। मामला बढ़ता देख दोनों पक्ष थाने पहुंचे। वर पक्ष ने आरोप लगाया कि वधू पक्ष ने जेवर हड़प लिए हैं, जबकि वधू पक्ष ने शादी से हुए खर्च की भरपाई की मांग रखी। पूरे दिन थाने में पंचायत चलती रही। आखिरकार, वर-वधू दोनों ने सहमति जताई और शादी को रद्द कर दिया।

Related Posts
Post Comments

Comments