UP Board Exam 2024 : बलिया में मुन्ना भाई गिरफ्तार, लगी ये संगीन धाराएं
Ballia News : पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा द्वारा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में नकल माफियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भीमपुरा पुलिस को सफलता मिली है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की इण्टरमीडिएट परीक्षा (द्वितीय पाली) के दौरान थाना भीमपुरा के उप निरीक्षक अमरजीत यादव व कां. धर्मेन्द्र यादव ने हरदेव इण्टर कालेज बरवारत्ती पट्टी के आन्तरिक केन्द्र व्यवस्थापक इन्द्रजीत यादव पुत्र रमाकान्त यादव (निवासी बहोरनपुर थाना मधुबन जनपद मऊ) की सूचना पर परीक्षार्थी रवि वर्मा पुत्र घनश्याम दास वर्मा के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी रमेश पाल पुत्र परशुराम पाल (निवासी बरौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 419, 420, 120बी भादवि व 6/10 परीक्षा अधिनियम में पाबंद कर गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।
Comments