11 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल




मेष
नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी नए पद के प्राप्ति होने से खुशी होगी। यश और कीर्ति बढ़ेगी। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। किसी नए पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप बिजनेस को कहीं बाहर तक लेकर जाने की कोशिश में लगे रहेंगे। यदि संतान ने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपकी किसी बात को लेकर परिवार का कोई सदस्य नाराज हो सकता है।
वृषभ
आज का दिन उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। संतान के मनमाने व्यवहार के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको उनकी संगति पर भी विशेष ध्यान देना होगा। माताजी की सेहत में गिरावट आ सकती है, जो आपकी टेंशन के साथ-साथ भागदौड़ भी बढ़ाएगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सीख लेना होगा। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है।
मिथुन
आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आपके मन में कामों को लेकर उथल-पुथल रहेगी। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। कार्यक्षेत्र में आपका कोई विरोधी आपके खिलाफ षडयंत्र रचने की कोशिश कर सकता है। आपके बॉस आपकी बातों से खुश रहेंगे। आपको वाहनों के प्रयोग से दूरी बनाकर रखनी होगी। आप अपने किसी परिजन के घर मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि कोई बहसबाजी हुई थी, तो वह आपसे माफी मांगने आ सकते हैं।
कर्क
आज का दिन भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से परिवार में किसी पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है। आप किसी के कहने में आकर शेयर मार्केट आदि में इन्वेस्टमेंट करने से बचें। आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती है। आप आपको किसी से धन को लेकर कोई लेनदेन सोच समझकर करना होगा।
सिंह
आज का दिन बढ़िया है। आपके मन में काम को लेकर नई-नई विचार आएंगे, लेकिन आप अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। दांपत्य जीवन में खुशियां भरपूर रहेगी। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है।
कन्या
आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन यदि आपने पार्टनरशिप में किसी डील को फाइनल किया था, तो उसमें आपको धोखा मिलने की संभावना है। आपका कोई सहयोगी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है। आप अपने पिताजी से पारिवारिक बिजनेस को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं। आपके कोई प्रॉपर्टी को लेकर डील अटकी हुई थी, तो उसके भी फाइनल होने की संभावना है।
तुला
आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की बातों को महत्व देना होगा, नहीं तो दोनों के बीच वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको अपने कामों को लेकर अपने किसी जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती हैं, जो आपका आसानी से मिल जाएगी।
वृश्चिक
आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिससे कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। आप अपनी अच्छी सोच को बनाए रखें और आप किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचें। पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर उठाएंगी, जिनको लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा।
धनु
बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए मौका मिलेगा। कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आपको अपनी मेहनत पर भरोसा रखते हुए आगे बढ़ना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी और आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर
आज का दिन साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आपके मन में किसी बात को लेकर उलझन रहेगी। आपका कोई सहयोगी आपका फायदा उठाने की कोशिश कर सकता है। सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपकी कुछ नए कामों के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्याओं को लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।
कुंभ
आपके लिए आज का दिन अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मीन
अपने कामों को लेकर आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है, क्योंकि यदि किसी दूसरे पर डिपेंड रहेंगे, तो इससे आपको नुकसान होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में कोई आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। आप अपने घर परिवार की समस्याओं को लेकर टेंशन में रहेंगे। आपकी माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आप जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं।


Comments