Ballia News : बालेश्वर मंदिर के सामने से चोरी बाइक पर फर्राटा भरते पकड़ा गया युवक
Youth arrested with stolen bike




बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय सिंह के नेतृत्व में बांसडीह थाना पुलिस टीम को सफलता मिली है। थाना पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बांसडीह पुलिस टीम के उप निरीक्षक शकील अहमद मय हमराह कां. नितेश कुमार यादव, विशाल शर्मा व अजय मौर्या के साथ क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, खरौनी रोड SMC विद्यालय के पास बने ब्रेकर के पास गनेश गुप्ता पुत्र सत्य नरायन (निवासी घरौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया) को चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल पर अंकित नम्बर को चेक किया गया तो प्लेट नम्बर UP60AV2050 से अलग नम्बर मिला। अभियुक्त से मोटर साइकिल के बारें में पूछताछ किया गया तो बताया कि मैने यह मोटर साइकिल लगभग दो वर्ष पूर्व बालेश्वर मन्दिर बलिया के पास से चोरी किया था। पहचान छुपाने के लिए यह फर्जी नम्बर प्लेट UP60AV2050 का उपयोग किया था। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने धारा धारा 317(2), 318(4), 319 (2) बीएनएस में चालान न्यायालय भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments