बलिया ब्लाइंड मर्डर केस : मां-बाप का शव देख फफक पड़ा फौजी बेटा, चिता को मुखाग्नि देते वक्त कांपे हाथ

बलिया ब्लाइंड मर्डर केस : मां-बाप का शव देख फफक पड़ा फौजी बेटा, चिता को मुखाग्नि देते वक्त कांपे हाथ

Ballia News : एक साथ मां-बाप का शव देख इकलौता फौजी बेटा दीपू चौरसिया पूरी तरह टूट गया है। मंगलवार को मां-बाप की चिता को मुखाग्नि देते वक्त दीपू की अश्रुधारा रूकने का नाम नहीं ले रही थी। घर-परिवार के लोगों ने किसी तरह दीपू को सम्भाला तो जरूर, पर सभी की आंखों का कोर भींगा तथा दिल सिसकता नजर आया। दीपू की जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल था, किसने और क्यों किया ऐसा ? चाहे जिस किसी ने भी मेरे माता-पिता का ऐसा हाल किया हो, मैं उसका चेहरा देखना चाहता हूं।

बता दें कि, खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव निवासी ट्यूशन शिक्षक श्याम लाल चौरसिया तथा उनकी पत्नी बासमती चौरसिया की हत्या 9 फरवरी की रात हुई थी। पति-पत्नी का शव सड़क किनारे घर के बाहर खून से लथपथ मिला था। पुलिस श्याम लाल चौरसिया के भाई राधेश्याम चौरसिया की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। पुलिस की टीमें कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद दम्पती का इकलौता बेटा दीपू सोमवार की देर शाम ही बलिया पहुंच गया।

वायु सैनिक दीपू ने रोते-बिलखते बताया कि 'मुझे 9 फरवरी को 11 बजे सूचना मिली की घर में कुछ हुआ है, जल्दी आ जाओ। उस समय मैं आगरा में ड्यूटी पर था। घर आकर पता चला कि मेरे माता-पिता को किसी ने मार दिया है। मैं देश की रक्षा करता रहा, लेकिन मैं इस बात से दुखी हूं कि मेरे परिवार को नहीं बचाया जा सका।' आगरा में तैनात दीपू ने बताया कि 'जिस दिन मेरे माता-पिता की हत्या हुई, उसी दिन मेरी उनसे शाम सवा 6 बजे के आस-पास बात हुई थी। रोज मेरी उनसे बात होती थी। उन लोगों ने कुछ ऐसा नहीं बताया था। मैं एक बार दोषी को जरूर देखना चाहूंगा कि कौन है वो ? मेरे मां-बाप का किसी से कोई विवाद नहीं है।'

यह भी पढ़े दुल्हन की विदाई के लिए एक दर्जन बुलडोजर लेकर पहुंचा दूल्हा, सड़क पर काफिला देख चौंक गए लोग

Post Comments

Comments

Latest News

दुल्हन की विदाई के लिए एक दर्जन बुलडोजर लेकर पहुंचा दूल्हा, सड़क पर काफिला देख चौंक गए लोग दुल्हन की विदाई के लिए एक दर्जन बुलडोजर लेकर पहुंचा दूल्हा, सड़क पर काफिला देख चौंक गए लोग
UP News : दुल्हन की विदाई आपने हैलीकॉप्टर, लग्जरी कार से लेकर पारंपरिक बैलगाड़ी या पालकी में देखी होगी। मगर,...
बलिया में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, प्रधान पुत्री की ससुराल से लौट रहे दो युवकों की मौत
अंग्रेजी में ट्रेंड हुए बलिया के 648 शिक्षक, डायट प्राचार्य बोले - 'छात्रों में इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स...'
बलिया की तीन खबरें : अभियुक्त को 10 दिन साधारण कारावास, रेणू सिंह बनीं प्रधान और...
22 फरवरी का राशिफल : जानिएं कैसा रहेगा शनिवार, पढ़ें दैनिक Rashifal
Ballia News : नहीं रहे भारतीय नौसेना से रिटायर्ड अफसर राजेश्वर सिंह
बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले...