5 मार्च को वाया बलिया चलेगी गाजीपुर सिटी-कामाख्या त्यौहार स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी
Ghazipur City-Kamakhya festival special train
On




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 05078 गाजीपुर सिटी-कामाख्या त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गाजीपुर सिटी से 05 मार्च, 2025 दिन बुधवार को इकहरी यात्रा के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05078 गाजीपुर सिटी-कामाख्या त्यौहार विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2025 को गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 17.00 बजे, छपरा से 18.35 बजे, हाजीपुर से 20.05 बजे, बरौनी से 22.05 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 02.00 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 05.15 बजे, न्यू बंगाईगाँव जं. से 10.14 बजे तथा गोवालपरा टाउन से 10.58 बजे छूटकर कामाख्या 14.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा शयनयान श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
17 Mar 2025 17:59:20
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सरयां गांव में युवक की पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में दो...
Comments