बलिया : राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन 19 को, सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन
बलिया। आगामी 19 अप्रैल को होने वाले हाफ मैराथन के तैयारी के सम्बंध में राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति की बैठक शुक्रवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई। अंतर्राष्ट्रीय हाफ मैराथन प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया, जिसमें उद्घाटन समिति, स्वागत समिति, प्रतियोगिता संचालन समिति, पथ संचालन समिति, लेखा समिति, रिफ्रेशमेंट बूथ समिति, समापन समिति, पुरस्कार वितरण समिति एवं आवास-भोजन प्रबंध समिति शामिल है। समिति के सभी सदस्यों को उनसे जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई।
समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रतिभागियों का रिपोर्टिंग डेट है। अब तक लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस प्रतियोगिता में अपने जनपद के अलावा विभिन्न जनपदों व दूसरे प्रदेशों के अलावा कई देशों के प्रतिभागी भी सम्मिलित हो रहे हैं। 19 अप्रैल को सुबह 6 बजे मैराथन का उद्घाटन शारदा ऑटोमोबाइल पचखोरा से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ का समापन वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में होगा। गोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह गंगा बहुद्देशीय सभागार में सुबह 9 बजे होगा। बैठक में अतुल सिन्हा (क्रीड़ाधिकारी बलिया), सुधीर सिंह, आशीष त्रिवेदी, डॉक्टर इफ्तिखार खान, उमेश सिंह, मंटू सिंह, अखिलेश सिंह, प्रदीप यादव, मनोज शर्मा, शेषनाथ सिंह, आकाश सिंह, धर्मवीर सिंह, उपेंद्र राय, संतोष सिंह, संजय सिंह, सरदार मोहम्मद अफजल, कमलेश सिंह, अमित सिंह, यशजीत सिंह, मनीष सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, राजेश सिंह, आशुतोष तोमर, संतोष चौबे, संतोष तिवारी, भवतोष पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे। अध्यक्षता बृजेश सिंह व संचालन अजित सिंह ने किया।
Comments