झोपड़ी में सो रहे 5 लोगों को ट्रेलर ने कुचला, तीन बच्चों की मौत




Ghazipur Road Accident : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। झोपड़ी में सो रहे लोगों के लिए ट्रेलर काल बन गया। हादसे में तीन बच्चों ने की मौत हो गयी। जबकि दो की हालत नाजुक है। पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ लिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पहुंचे अधिकारियों ने आवास दिलाने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब लोग शांत हुए।
गहमर कोतवाली इलाके के मां कामाख्या धाम के पास सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे डोम परिवार के लोगों को शुक्रवार देर रात एक ट्रेलर ने रौंद दिया। घटना में लालजी डोम की पुत्री कबूतरी (5) व ज्वाला (2) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी संतरा देवी (30) और सपना (7) समेत एक और बच्चे को चोट आई। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यहां सपना की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रेलर गाजीपुर की ओर से बिहार की तरफ जा रहा था। पुलिस ने उसे बिहार बॉर्डर से पकड़ लिया है।

Related Posts
Post Comments

Comments