बलिया : होटल में बुलाकर युवती की हत्या... प्रेमी गिरफ्तार




Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने हत्या से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त जमील अहमद पुत्र अबुल कलाम आजाद (निवासी प्रेमचक उर्फ उमरगंज, थाना कोतवाली, बलिया) के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब हो कि 30 मार्च 2025 को शहर कोतवाली क्षेत्र के महाबीर लॉज में ठहरे एक युवक और युवती को अचेतावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया था। वहीं, युवक का उपचार चला। मामले में मृतका नेहा परवीन (29) की बहन ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक, वादिनी की बहन नेहा परवीन की शादी हामीद पुत्र फकरे आलम (निवासी घनी, थाना सोहावल, जनपद गाजीपुर) के साथ हुई थी।
इसी बीच वादी की बहन को जमील अहमद पुत्र मो. कलाम अजाद (निवासी जेपी नगर, थाना कोतवाली, बलिया) ने किसी बहाने से होटल महावीर बलिया में बुला कर उसी होटल मे किसी बात को लेकर उसकी हत्या कर दिया। परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह कां. मनीष कुमार शुक्ला, शत्रुघन, प्रिन्स सिंह, हेड कां. प्रदीप कुमार शामिल रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments