क्रिकेट खेल रहे छात्र की मौत... दुःखद घटना की Video वायरल




हैदराबाद : हैदराबाद से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। 4 अप्रैल को क्रिकेट खेलते समय एक 21 वर्षीय बीटेक छात्र की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई। छात्र की पहचान खम्मम जिला निवासी विनय कुमार के रूप में हुई है, जो मेडचल स्थित सीएमआर इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेज परिसर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान विनय कुमार मैदान पर फील्डिंग कर रहा था। उसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। यह घटना कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गिरने से ठीक पहले विनय किसी को इशारा कर रहा था, मानो उसे असहजता महसूस हो रही हो।
घटना के बाद तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत का संभावित कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र के परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। विनय कुमार की अचानक हुई इस मृत्यु से कॉलेज परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है।
https://twitter.com/iRe1th/status/1908375603729879506?t=KyaBcAROr6F_51-pmIEZ4g&s=19

Related Posts
Post Comments

Comments