ऑनलाइन आवेदन ने दिखाई राह, घर से गायब युवती तक पहुंची बलिया पुलिस

ऑनलाइन आवेदन ने दिखाई राह, घर से गायब युवती तक पहुंची बलिया पुलिस

बैरिया, बलिया : पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की वजह से बलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घर से अचानक गायब हुई युवती को रविवार की देर शाम पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में सुरेमनपुर से बरामद कर लिया। वह अपने कथित प्रेमी के साथ वाराणसी के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही थी। युवती को बयान के लिए सोमवार को मजिस्ट्रेट न्यायालय में महिला पुलिस की कस्टडी में बलिया भेजा गया है। 

बता दे कि सुरेमनपुर क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीय युवती की शादी रेवती में तय हुई थी। उस समय पिता को शादी कराने वाले ने बताया था कि जिस लड़के से शादी तय हो रही है। वह बिजली विभाग में लिपिक है। शादी तय भी हो गई, किंतु युवती के पिता को पता चला कि लड़का बिजली विभाग में नौकरी नहीं करता है। वह बेरोजगार है तो शादी नहीं हुई। इधर, करीब नौ माह पूर्व सुरेमनपुर के युवक के साथ फरार हो गई।

पिता को इसकी जानकारी नहीं थी। वह बार-बार रेवती के उन युवकों को अपहरण का आरोपी बनाने के लिए बैरिया थाने में शिकायती पत्र देता था। जहां शादी तय हुई थी और नौकरी के नाम पर शादी टूट गई थी। जब भी पुलिस बुलाती थी तो वह युवक अपने भाई के साथ थाने आ जाता था। हर बार बताता था कि साहब ! हम लोग उस लड़की के विषय में नहीं जानते हैं।

यह भी पढ़े Road Accident : महाकुंभ जा रहे पति-पत्नी समेत 6 की मौत, घटनास्थल का मंजर देख कांपे लोग

इधर प्रेमी द्वारा उक्त युवती को वाराणसी के किसी कोचिंग सेंटर में दाखिला कराया गया, जहां युवती नौकरी की तैयारी करने लगी। युवती को नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत थी। युवती के प्रेमी द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन सुरेमनपुर से ही आवेदन किया गया। पुलिस के सामने उक्त युवती का नाम पता आया तो पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस ने उस साइबर कैफे संचालक को कस्टडी में लेकर पूछताछ करना शुरू किया, जहां से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया था। 

यह भी पढ़े बलिया : 27 फरवरी तक इन इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी बिजली

साइबर कैफे वाले कि निशानदेही पर संबंधित युवक को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी गई, किन्तु रविवार को अंधेरा होने के बाद दोनों घर से वाराणसी के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक सुशील कुमार दूबे फोर्स के साथ घेराबंदी की। इस दौरान युवती तो बरामद हो गई, किन्तु युवक हाथ नहीं लग सका। इस मामले के राजफांस से होने से रेवती के उन दोनों युवकों ने राहत की सांस ली है, जिन्हें युवती के पिता द्वारा अपहरण का आरोपी बनाया गया था।

कोतवाल बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि युवती बालिग है। मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसने अगर अपहरण की घटना से इनकार किया और बताया कि मर्जी से उक्त युवक के साथ रह रहे हैं तो पुलिस कार्रवाई नहीं होगी। अगर जोर जबरदस्ती की बात हुई तो संबंधित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले... बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले...
Ballia News : नवागत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अनिल कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कहा कि शासन की...
बलिया की दो खबरे : वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, जिला अस्पताल में...
बलिया में 'रोजी' ने ले ली पियूष की जान
22 से 28 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस और बलिया-दादर-बलिया समेत 13 ट्रेन, 11 गाड़ियों का बदला रूट
Ballia News : कांटे की टक्कर में गांव की प्रधान बनीं बेबी
सड़क हादसे में डॉक्टर सोनी यादव समेत चार की दर्दनाक मौत
बलिया में युवक की मौत का जरिया बना सरिया