बलिया में अभी अभी बड़ी वारदात : घर पर चढ़कर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला, मां-बेटे समेत चार गंभीर
Ballia News : सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार की देर शाम एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर हमला बोल दिया। इससे दूसरे पक्ष के मां-बेटे समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को आनन-फानन में सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसमें चाचा-भतीजे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि खरीद गांव में दो पक्षों में वर्षो से जमीनी विवाद है। इसी में बुधवार की देर शाम एक पक्ष दूसरे पक्ष के भवानी मंदिर खरीद स्थित घर पर चढ़कर हमला बोलकर मोती चंद यादव (60) पुत्र इंद्रदेव, पंकज यादव (24) पुत्र अक्षय कुमार, अनिल यादव (42) पुत्र कोमल यादव तथा गीता देवी (55) पत्नी अक्षय कुमार को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। सीएचसी सिकन्दरपुर से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पंकज की हालत नाजुक है। उधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हमलावर फरार है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments