बलिया में प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया सेवनिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
बलिया : प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई सोहांव द्वारा बुधवार को बीआरसी पर शिक्षक उन्नयन गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव विनोद राय ने बतौर मुख्य अतिथि 12 वर्षों में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को विनोद राय व विशिष्ट अतिथि बीएसए मनीष सिंह के हाथों अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पहार देकर सम्मानित कराया गया।
मुख्य अतिथि विनोद राय कुमार ने कहा कि वही समाज सफल होता है, जिसमें शिक्षकों का सम्मान होता है। कहा कि सेवनिवृत्ति के बाद समाज को इन शिक्षकों की जरूरत है। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, राजेश पाण्डेय, अजय मिश्रा, डायट प्रवक्ता रामयति, पारसनाथ चक्रवर्ती, प्रवीण कुमार सिंह, जुनेद, ओमप्रकाश राय, अनिल राय, उमेश सिंह, सुनीता राय, नामिता प्रजापति, मीरा देवी, सत्यजीत राय, विनोद कुमार आदि थे। अध्यक्षता राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पारसनाथ राय एवं संचालन सुधीर श्रीवास्तव ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अनिल मिश्रा आदि ने प्रस्तुत किया। ब्लाक अध्यक्ष तुषार कांत राय ने अतिथियों का स्वागत किया।
Comments