ऑनलाइन पाठ्यक्रम पोर्टल 'स्वयं' को लेकर JNCU बलिया में जागरूकता कार्यशाला
Ballia News : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया में बुधवार को 'स्वयं' ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रेरित करने के लिए आईक्यूएसी के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षण अधिगम में विद्यार्थी और शिक्षक की उन्नति में सुधार करना था।
कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन करके तकनीकि शिक्षा का लाभ ले सकते हैं। यह एक राष्ट्रीय नेटवर्क है। शिक्षा में नवाचार का यह एक उपयुक्त मंच है। डॉ. नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर हज़ारो कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी फीस नहीं है। विद्यार्थियों को इस माध्यम से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। इस माध्यम में तीस फीसद मूल्यांकन ऑनलाइन असाइनमेंट से होता है। सत्तर अंक परीक्षा के माध्यम से होता है।
प्रो.बीएन पाण्डेय, प्राचार्य, सतीश चंद्र कालेज ने कहा कि स्वयं पर असीमित पाठ्य सामग्री दी गयी है। इन कोर्स में विद्यार्थी अपने विषय या अन्तर अनुशासन पद्धति के कोर्स अपनी भाषा में चुन सकते हैं और अध्ययन कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पांडेय ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विवेक कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव एस. एल.पाल, वित्त अधिकारी आनंद दुबे, डॉ.पुष्पा मिश्रा, डॉ. प्रियंका सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य, परिसर एवं महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments