Video : बलिया में भीषण सड़क हादसा : तीन युवकों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
On
Road accident in Ballia : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार को तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास की है, जहां खड़े ट्रक में टेलर ने बुधवार को तड़के जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान पानी भरने जा रहे तीन खलासियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की शिनाख्त मोहित कुमार (24) पुत्र शिवशंकर यादव (निवासी नवाडेरा थाना डुमरा जिला बक्सर बिहार), जितेंद्र यादव (25) पुत्र कामता यादव (निवासी गरहिया थाना सिकरौत जिला बक्सर बिहार), गुड्डू यादव (26) पुत्र उमेश यादव (निवासी नवाडेरा थाना डुमरांव जिला बक्सर बिहार) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास बुधवार की भोर में ट्रक साइड में खड़ा था। जिसके खलासी मोहित कुमार, जितेंद्र यादव व गुड्डू यादव पैदल पानी भरने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे, तभी टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
रोहित सिंह मिथिलेश
Related Posts
Post Comments
Latest News
Mahakumbh 2025 : पीएम मोदी ने लगाई संगम में डुबकी
05 Feb 2025 12:29:44
Mahakumbh 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे...
Comments