बलिया के इस स्कूल में चार साल से 'मास्टर साहब' की ड्यूटी कर रहा डमी शिक्षक, डीएम ने बीएसए से मांगी रिपोर्ट

बलिया के इस स्कूल में चार साल से 'मास्टर साहब' की ड्यूटी कर रहा डमी शिक्षक, डीएम ने बीएसए से मांगी रिपोर्ट

बैरिया, बलिया : सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनसमस्याएं सुनीं और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान 40 मामलों में से 20 भूमि विवाद से ही संबंधित रहे। शेष मामले पुलिस, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी से संबंधित थे। वहीं, एक मामला बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा था, जिसे सुनकर लोगों के कान खड़े हो गये।

कोडहरा नौबरार के प्रधान अशोक यादव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि प्राथमिक विद्यालय संसार टोला (गोवर्धन पहाड़) में तैनात एक सहायक अध्यापक (शिकायती पत्र में नाम लिखा है) चार वर्ष से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। वह अपने एवज में तीन हजार देकर एक ग्रामीण को पढ़ाने के लिए रखे है। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनीष कुमार सिंह को प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कर्णछपरा निवासी डॉक्टर कमल कुमार सिंह ने भूमि विवाद का मामला प्रस्तुत किया। जबकि चाई छपरा निवासी संजय चौधरी ने ग्राम पंचायत चाई छपरा पर सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच कर दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की मांग की। टोला शिवन राय निवासी मंगल देव यादव ने जिलाधिकारी से शिकायत की बैरिया पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है।

यह भी पढ़े हमारा आंगन हमारे बच्चे : बलिया के इस ब्लाक में बुनियादी शिक्षा पर जोर, प्रमुख प्रतिनिधि और बीईओ ने दिये खास संदेश

संजीव कुमार वर्मा गंगापुर ने भूमि विवाद का मामला उठाया, काजल देवी पत्नी डिग्री डोम दया छपरा ने आवासीय पट्टा की मांग की। मुकेश यादव गंगापुर ने बिजली का तार हटाने का आग्रह किया। बैरिया निवासी हरि कंचन सिंह ने पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोदकर मिट्टी सड़क पर छोड़ देने, बैरिया में विद्युत वितरण खंड 4 का कार्यालय खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा का समुचित संचालन व ई-रिक्शा को नंबर प्लेट लगाने के लिए कार्रवाई करने के लिए चार शिकायती पत्र जिला अधिकारी के समक्ष रखा। मंजू देवी गंगापुर ने भूमि विवाद का मामला उठाया।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : रसड़ा कोतवाली के उर्दू अनुवादक की मौत 

बेचैनी देवी मिश्र के मठिया ने राशन कार्ड में नाम दर्ज करने की मांग की, परशुराम मौर्य बैरिया ने मुकदमे में वांछित आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। लाल बच्ची देवी करण छपरा ने आवासीय पट्टा, जबकि विकास यादव रेवती भूमि विवाद का मामला उठाया। मिथिलेश दुबे निवासी मुरार पट्टी ने पड़ोसी द्वारा उनके मकान के नेव में समरसेबल से पानी डालने का मामला उठाया। इसी तरह कुल 40 मामले प्रस्तुत हुए और एक बार फिर संपूर्ण समाधान दिवस की औपचारिकता दो मामलों के निस्तारण के साथ संपन्न हो गया। इस समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमवीर सिंह, एसडीएम सुनील कुमार,तहसीलदार सुर्दशन कुमार,नायब तहसीलदार रजनीश सिंह, डीपीआरओ, सीएमओ  सहित संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

चक्कर काट रहे फरियादी

वीरेंद्र वर्मा निवासी बीबी टोला लगातार एक वर्ष से अधिक से भूमि विवाद का मामला लेकर तहसील का चक्कर काट रहे हैं। सभी समाधान दिवस पर अधिकारियों से फरियाद करते हैं, उनका मामला निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
चांदपुर निवासी राजमंगल यादव पिछले 6 माह से पड़ोसियों द्वारा विभिन्न कारणों से परेशान करने की शिकायत समाधान दिवस पर करते आ रहे हैं। निस्तारण नहीं हो पा रहा है। रामचंद्र यादव बिशनपुरा पिछले एक साल से समाधान दिवस पर भूमि विवाद के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं किंतु संबंधित कर्मचारी के मनमानी के चलते उनके मामले का समाधान नहीं हो पा रहा है। मिथिलेश दुबे मुरार पट्टी द्वारा पिछले एक  साल से पड़ोसियों द्वारा विभिन्न कारणों से परेशान करने का शिकायती पत्र समाधान दिवस में दिया जा रहा है, किंतु उसका निस्तारण नहीं हो पाया।

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : सड़क हादसे में बेसिक शिक्षा परिषद के युवा कर्मचारी की मौत बलिया : सड़क हादसे में बेसिक शिक्षा परिषद के युवा कर्मचारी की मौत
Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपट्टी गांव के पास गुरुवार की अपरान्ह ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार...
Ballia News : नाबालिग लड़की से ज्यादती पड़ी भारी, दो युवक गिरफ्तार
बलिया : यातायात सिपाही सस्पेंड, वायरल हुआ था Video
UP Budget 2025 : बलिया और बलरामपुर को मिली राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात
बलिया में 34 उप निरीक्षकों का तबादला, बड़ी संख्या में बदले गये पुलिस चौकी इंचार्ज
बलिया की तीन खबरे : डीएम ने एक को किया जिला बदर, 19 लोगों पर मुकदमा, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया पुलिस को मिली सफलता, हत्या का प्रयास करने वाला युवक गिरफ्तार