बलिया में शिक्षकों को पेंशन और चिकित्सा प्रतिपूर्ति पर विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंहा ने कही ये बात

बलिया में शिक्षकों को पेंशन और चिकित्सा प्रतिपूर्ति पर विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंहा ने कही ये बात

बलिया : विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंहा ने कहा है कि शिक्षकों को पेंशन और चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिलाने के लिए वह पुरजोर प्रयत्नशील रहेंगे। उन्होंने अशासकीय सहायता माध्यमिक प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की बदहाल स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालयों में आउटसोर्सिंग के जरिए शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की हो रही नियुक्ति सही नहीं है। 

विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंहा शनिवार को डीएवी इंटर कालेज बिल्थरारोड में शनिवार को आयोजित एक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। कहा कि उनके प्रयास पर राज्य सरकार ने शिक्षकों को पुराने पेंशन व्यवस्था से आच्छादित करने के लिए आदेश जारी कर दिया है, लेकिन सरकारी लालफीताशाही और विभागीय अधिकारियों की लूट खसोट प्रवृत्ति के कारण शिक्षकों को इस लाभ से अभी तक वंचित रखा गया है। यह स्थिति ठीक नहीं है। इसके लिए वह विधान परिषद में लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के आधार स्तम्भ हैं। उन्हें राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ मिलना चाहिए। विधान परिषद सदस्य सिंहा ने अशासकीय सहायता माध्यमिक प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की बदहाल स्थिति पर चिंता प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यालयों की स्थिति को लेकर गम्भीर नहीं है। यही कारण है कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पदों पर स्थाई नियुक्ति के बजाय आउटसोर्सिंग के जरिए नियुक्ति की जा रही है। यह बेरोजगारों का शोषण है। उन्होंने डीएवी इंटर कालेज के गौरवशाली अतीत का उल्लेख करते हुए विद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग की घोषणा की।

यह भी पढ़े 22 से 28 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस और बलिया-दादर-बलिया समेत 13 ट्रेन, 11 गाड़ियों का बदला रूट

विद्यालय के प्रबंधक अनूप कुमार हेमकर ने विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंहा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंधक महासभा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद कुसुमाकर , राम प्रकाश भारती, अशोक यादव, विनय कुमार, अखिलेश कुमार, ओम प्रकाश यादव, गौरव त्रिपाठी, राम कुंवर प्रसाद, जय प्रकाश भारती, अजय प्रकाश मिश्र, राम ईश्वर, अजय कुमार शर्मा आदि मौजूद रहें। संचालन विद्यालय की प्रवक्ता अर्चना मौर्य ने किया।

यह भी पढ़े बलिया की दो खबरे : वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, जिला अस्पताल में...

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले... बलिया में नवागत अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संभाला कार्यभार, बोले...
Ballia News : नवागत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अनिल कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कहा कि शासन की...
बलिया की दो खबरे : वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, जिला अस्पताल में...
बलिया में 'रोजी' ने ले ली पियूष की जान
22 से 28 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस और बलिया-दादर-बलिया समेत 13 ट्रेन, 11 गाड़ियों का बदला रूट
Ballia News : कांटे की टक्कर में गांव की प्रधान बनीं बेबी
सड़क हादसे में डॉक्टर सोनी यादव समेत चार की दर्दनाक मौत
बलिया में युवक की मौत का जरिया बना सरिया