Mahakumbh से Viral Girl Monalisa को मिला फिल्म का ऑफर, बनेंगी रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी
Mahakumbh से Viral Girl Monalisa : फुटपाथ पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है। फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का ऑफर दिया है, जिस पर मोनालिसा और उसके परिवार ने सहमति जताई है। इस फिल्म में मोनालिसा रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल अदा करेंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग जगहों पर अप्रैल से जून तक होगी। ये फिल्म अक्टूबर या नवंबर में रिलीज होगी।
ABP न्यूज के अनुसार शूटिंग से पहले तीन महीने तक मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। मोनालिसा और उसके पिता महाकुंभ में प्रशंसकों द्वारा लगातार परेशान किए जाने की वजह से अपने घर मध्य प्रदेश के महेश्वर चले गए हैं। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा और उनकी टीम दो दिन बाद महेश्वर पहुंचकर मोनालिसा और उनके परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। महेश्वर में ही उनके साथ साइनिंग कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा। फिल्म में काम मिलने का ऑफर सुनकर मोनालिसा और उसका परिवार बेहद खुश व उत्साहित है। इस फिल्म में काम मिलने के बाद मोनालिसा के परिवार की गरीबी खत्म होगी और आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर होगी। मोनालिसा की दादी का कहना है कि फिल्मों में काम मिलने से उनकी पोती की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हो जाएगी।
सनोज मिश्रा का कहना है कि उन्होंने एबीपी न्यूज समेत वायरल वीडियो में मोनालिसा की सादगी देखी। उन्होंने बताया कि वो मोनालिसा की सादगी देखकर प्रभावित हुए और अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में काम देने का फैसला किया। उनके मुताबिक बेहद साधारण परिवार की लड़की अब सिल्वर स्क्रीन पर भी चमकती नजर आएगी। सनोज मिश्रा का कहना है कि मोनालिसा की मुस्कुराहट काफी प्रभावित करने वाली है। वह बिना मेकअप के ही खूबसूरत लगती है। वह कुछ भी बनावटी नहीं करती। सनोज मिश्रा के मुताबिक बॉलीवुड के तमाम दूसरे लोग भी मोनालिसा की खूबसूरती और सादगी से प्रभावित हैं।
ये फिल्में बना चुके हैं सनोज
फिल्मकार सनोज मिश्रा अब तक एक दर्जन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। उनकी फिल्मों में काशी टू कश्मीर, डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, लफंगे नवाब, गांधीगिरी, शशांक, गजनवी और राम की जन्मभूमि प्रमुख हैं।
Comments