Ballia News : अतिक्रमणकारियों से वसूला 21 हजार जुर्माना, तीन मामले निस्तारित
तीन मामले आए, सभी निस्तारित
बैरिया, बलिया : थाना समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैरिया में आयोजित थाना समाधान दिवस में तीन मामले आए। सभी मामले भूमि विवाद से संबंधित थे।सभी का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी के अलावा क्षेत्राधिकारी उस्मान, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, एसएचओ रामायण सिंह, समस्त उप निरीक्षक, पुलिस कर्मी, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।
अतिक्रमणकारियों से वसूला 21 हजार जुर्माना
बलिया : नगर पालिका व जिला प्रशासन की टीम ने शहर के कुछ इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने मुख्य सड़क के किनारे बनी नाले-नालियों पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। जगदीशपुर चौराहा से शुरु अभियान जिला अस्पताल, बनकट्टा, बिचलाघाट शनिचरी मंदिर होते हुए एलआईसी रोड तक चला। बालेश्वर घाट के पास रोड किनारे बिल्डिंग मैटेरियल रखकर कारोबार करने वाले दुकानदारों को नपा की ओर से अंतिम चेतावनी दी गई। नगर पालिका ने कब्जा करने वालों से 21 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। टीम में एडीएम राजेश गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया, कर निर्धारण अधिकारी, सहायक अभियंता, सफाई एवं खाद निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक आदि थे।
Comments