बलिया में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतीयोगिता : कानपुर को हराकर देवरिया सेमीफाइनल में
Ballia News : श्री सुभाष इन्टर कालेज ताड़ीबड़ागांव के मैदान में आयोजित श्री शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतीयोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच देवरिया और कानपुर के बीच खेला गया। इसमें देवरिया ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निधारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 200 रन बनाया।
देवरिया टीम के विवेक सिंह ने 4 चौके और से 4 छक्के की मदद से 20 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली। उनका साथ देते हुए अन्नु कन्नौजिया ने 33 गेंद में 42 रनों बनाया। वहीं गोलू पाण्डेय ने 24 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया। कानपुर से गेंदबाजी करते हुए विक्रम ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। राहुल राजभर ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिया।
जवाब में उतरी कानपुर की टीम ने 18.2 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई। कानपुर के तरफ से रिशु शर्मा ने 22 गेंदों में 3 चौका और 5 छक्कों की मदद से 45 रनों का योगदान दिया। वहीं अंतिम क्षणो में बल्लेबाज अबरार ने 13 गेंदों में 5 इक्का और एक चौका की मदद से निर्णायक पारी खेलते हुए टीम को 38 रनों का योगदान दिया, लेकिन जीत नहीं दिला पाई। इस तरह देवरीया ने कानपुर को 40 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किए।
मैन आफ द मैच राजेश सिंह (बिपिन) द्वारा देवरिया के विवेक सिंह को दिया गया। इससे पहले मैच का शुभारम्भ आशुतोष मिश्र ने फीता काटकर किया। स्कोरिंग कार्य प्रवीण सिंह और राजीव सिंह, जबकि कमेंटेटर की भूमिका शुभम सिंह ने निभाई। अम्पायर की भूमिका में रघुधन प्रसाद रहे। मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष मैनुद्दीन अंसारी, मुकेश सिंह, शेलेश्वर सिंह, रंजीव सिंह मुकेश, आशीष सिंह, रमेश सिंह, आलोक सिंह, वीर बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Comments