AIOCD की स्वर्ण जयंती पर बलिया में BCDA ने किया महादान
Ballia News : बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) तत्वाधान में शुक्रवार को अखिल भारतीय संस्थान के स्थापना दिवस का 50 वर्ष पूर्ण होने एवं अखिल भारतीय संस्थान AIOCD के अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें में जन्मदिन पर जीवन रक्षक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे धर्मेन्द्र सिंह (प्रधान संपादक, लोक सम्मान) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीधेश्वर शुक्ला (औषधि निरीक्षक) का संगठन के अध्यक्ष आनन्द सिंह व महामंत्री बब्बन यादव ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। सहयोगी संस्था यूपीएमएसआरए के कामरेड साथी एनके सिंह ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने ब्लड डोनरों को सर्टीफिकेट एवं फल बाटें। इस अवसर पर सीएमएस डॉ एसके यादव, राम बचन पाठक, अनिल त्रिपाठी, विशाल सिंह, यशपाल सिंह, अजीत सिंह, श्याम बहादुर वर्मा, अखिलेश सिंह, राजेश, ईशान उपाध्याय, बरमेश्वर पाण्डेय, भारती सिंह, जयवर्धन सिंह, विनोद गुप्ता, प्रवीण राय, संतोष चौरसिया, भरत प्रसाद, संदीप अग्रवाल, हिरु, मनोज श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव, संजय दूबे, प्रमोद गौड़, कमलेश वर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष आनन्द सिंह ने आयोजन की सफलता पर सबका आभार प्रकट किया।
Comments