15 हजार रिश्वत लेते सीवीओ कार्यालय का बलिया निवासी बाबू गिरफ्तार
Bhadohi News : 15 हजार रुपये रिश्वत के साथ वाराणसी विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक मलेंद्र कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम को कार्यालय में देखकर सीवीओ डॉ. दृगपाल सिंह अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही कार्यालय से बाहर चले गए। सीवीओ का स्थानांतरण 16 जनवरी को ही बस्ती में हो गया है। इसके बाद भी वे जिले में डटे हुए है।
बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर निवासी मलेंद्र कुमार सिंह जिले में पशु पालन विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। कनिष्ठ सहायक होने के बाद भी इन्हें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दृगपाल सिंह ने अपने कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक की जिम्मेदारी दे दी थी। डीघ पशु अस्पताल में तैनात वेटरनरी फार्मासिस्ट रोहित कुमार सिंह को बीते मई, अगस्त, अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर का माह का वेतन नहीं मिला था। रोहित सिंह ने विजिलेंस की टीम से वेतन जारी करने के लिए कनिष्ठ सहायक की ओर से पैसा मांगने की शिकायत की थी।इसके बाद विजिलेंस की टीम ने प्लानिंग कर ज्ञानपुर-गोपीगंज रोड स्थित मंडलीय पशु चिकित्सालय कार्यालय पहुंची। शिकायकर्ता रोहित सिंह ने जैसे ही मलेंद्र को 15 हजार रुपये थमाए, वैसे ही विजिलेंस की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस बीच मौका देखकर सीवीओ डॉ. दृगपाल सिंह अपनी गाड़ी छोड़ पैदल ही कार्यालय से बाहर चले गए। विजिलेंस की टीम आरोपी को पकड़कर वाराणसी ले गई।
Comments