भाई की पिस्टल से चली गोली, बहन की मौत

भाई की पिस्टल से चली गोली, बहन की मौत

वाराणसी : भतीजे की हकीका रस्‍म में बुआ को जान गंवानी पड़ी। रस्‍म के दौरान बच्‍चे के पिता यानी उसके भाई ने पिस्‍टल से हर्ष फायरिंग की, जो सीधे बहन के कंधे में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना को पुलिस से छिपाने की कोशिश की। हालांकि, दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जैतपुरा थाने की पुलिस की मदद से महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, पति की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने महिला के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। यह घटना देवनाथपुरा इलाके में मंगलवार रात की है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैतपुरा थाना क्षेत्र के कच्चीबाग निवासी बुनकर मोहम्मद अली की पत्नी निशी इलाही (28) के भाई आमिर इलाही के छह वर्षीय बेटे लड्डू के खतना का कार्यक्रम मंगलवार की रात देवनाथपुरा में था। कार्यक्रम के दौरान आमिर इलाही ने अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग का प्रयास किया। मगर, गोली नहीं चली। इस पर वह पिस्टल नीचे कर उसके चेंबर में फंसी गोली निकालने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान गोली चल गई और सामने बैठी उसकी बहन निशी इलाही के बाएं कंधे और सीने के बीच में जा लगी। गोली लगते ही निशी इलाही की मौत गई।

मामला भाई-बहन का होने के कारण परिजन शव लेकर चुपचाप कच्चीबाग चले गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस सक्रिय हुई और शव कब्जे में ली। उधर, इस संबंध में एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि आमिर इलाही के बेटे लड्डू का खतना का कार्यक्रम था। आमिर ने पिस्टल हाथ में लेकर ऊपर की ओर फायरिंग की तो गोली नहीं चली। पिस्टल के चेंबर में फंसी गोली निकालने के दौरान फायरिंग हुई और उसकी बहन की मौत हो गई। पिस्टल लाइसेंसी थी या नहीं थी, इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीम लगाई गई है।

Post Comments

Comments