JusticeForSupriyaVerma : शिक्षिका सुप्रिया वर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए शिक्षक कर्मचारी संगठन का टि्वटर अभियान
#JusticeForSupriyaVerma अयोध्या में तैनात शिक्षिका श्रीमती सुप्रिया वर्मा की निर्मम हत्या होने के एक सप्ताह बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी। इसके पूर्व में विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा जिलाधिकारी को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया था औऱ दोषियों की गिरफ्तारी की अतिशीघ्र मांग की गयी थी, परन्तु आज तक दोषियों की गिरफ्तारी न हो पायी। शासन/ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई/जांच गतिमान होने की बात करता रहा, परन्तु कोई हल ना निकला। सभी संगठनों ने मिलकर एक बार पुनः शिक्षिका को न्याय दिलाने हेतु ट्विटर पर 10/06/2022 समयः 11 AM से #JusticeForSupriyaVerma हैशटैग के साथ अभियान चलाए जाने की बात कही है। ट्विटर अभियान के बाद भी अगर शासन/ प्रशासन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाएगा तो सभी संगठन मिलकर जिलाधिकारी /पुलिस अधीक्षक का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।
Comments