एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
पटना : बिहार के वैशाली जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने शराब तस्करी के जुर्म में दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एंटी लिकर टास्क फोर्स में शामिल थे, लेकिन शराब जब्त करने के बाद उसे बेच रहे थे। पुलिस ने ALTF-03 के सदस्यों के खिलाफ शराब तस्करी से संबंधित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दोषिय़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला वैशाली जनपद के महुआ थाना क्षेत्र का है। वैशाली एसपी हर किशोर राय को शिकायत मिली थी कि एंटी लिकर टास्क फोर्स यानी ALTF-03 की टीम शराब की बोतलें जब्त करने के बाद अपने लिए भी कुछ बोतले निकाल लेती है। इतना ही नहीं, उन बोतलों को न सिर्फ पीने में इस्तेमाल करते है, बल्कि बेचते भी हैं। इसके बाद एसपी हर किशोर राय ने कार्रवाई करते हुए ALTF-03 की टीम के आवासों पर छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया है।
ALTF-03 के दरोगा और उनकी टीम के 7 पुलिसकर्मियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सभी के पास से 32.05 लीटर देसी शराब बरामद की है। इसके अलावा एक 500 एमएल की बिदेशी शराब की बोतल भी बरामद की गई है। पूरे ऑपरेशन में महुआ थाना पुलिस ने छापे मारे हैं। पुलिस ने दरोगा निसार अहमद, पुलिसकर्मी मुकेश कुमार, प्रिया रानी, महेश राय, रामप्रवेश सिंह, मंतोष कुमार, रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
Comments