पुलिस और परिवार के लोगों को गुमराह करने की कोशिश नाकाम, कातिल पत्नी गिरफ्तार

पुलिस और परिवार के लोगों को गुमराह करने की कोशिश नाकाम, कातिल पत्नी गिरफ्तार

मथुरा : प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे युवक को उसकी पत्नी ने न सिर्फ अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा, बल्कि पुलिस और परिवार के लोगों को गुमराह करने के लिए शव को नग्न हालत में घर के बाहर फेंक दिया। यही नहीं, दहाड़ मारकर रोने का भी नाटक किया, पर घर के अंदर मिले खून के निशान और बेटे के सच्चाई बताने पर सारा राज खुल गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव लोहवन की टावर वाली गली में शुक्रवार की सुबह घर के बाहर अशोक जाटव (30) का रक्तरंजित शव पड़ा होने से हड़कम्प मच गया। लोगों ने दरवाजा खुलवाकर अशोक की पत्नी भारती को यह बताया तो वह दहाड़े मारकर रोने लगी। यह दिखाने का प्रयास किया कि छत से गिरकर अशोक की मौत हुई है। सूचना पर आनन-फानन में परिजन और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।

अशोक के भाई नेत्रपाल ने बताया कि अशोक रिफाइनरी में पेंटर थे। अशोक और भारती के बीच आए दिन झगड़ा होता था। अशोक अपनी पत्नी को फोन पर दूसरे से बात करने से रोकते थे, लेकिन पत्नी कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। वह मायके तक चली गई। हर बार पंचायत में माफी मांगने के बाद लौट आती थी, फिर बातें करने लग जाती। नेत्रपाल ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात उसकी भाभी ने ही तीन लोगों को बुलाया और उसके भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान भी हैं।

पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि रात को 12 बजे के बाद तीन युवक उसके घर पर आए थे। मृतक के पिता मनोहरलाल की तहरीर पर पुलिस ने भारती को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि महिला और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घर के अंदर बिखरे पड़े खून, झगड़े में टूटी महिला की चूड़ियां समेत कई साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़े बलिया में पकड़ा गया कातिल प्रेमी : महिला की हत्या कर फेंक दिया था पुलिया के नीचे, सामने आई ये वजह

Post Comments

Comments

Latest News

वंचित अधिकार दिवस के रूप में मनी अनुरागी देवी की पुण्यतिथि वंचित अधिकार दिवस के रूप में मनी अनुरागी देवी की पुण्यतिथि
बलिया : सामाजिक संस्था डॉ. अम्बेडकर सोशल वेलफेयर सोसायटी असनवार की संस्थापिका अनुरागी देवी की 11वीं पुण्यतिथि  राम अइगा प्रसाद...
वरिष्ठ कवि डॉ जनार्दन राय और युवा कवि उत्कर्ष की कविताओं की समीक्षा में सामने आये ये तथ्य
जयप्रभा सेतु मां ने लगाई नदी में छलांग, बिलखती रही मासूम बेटी
तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा, देखें तस्वीरें
Ballia News : शव मिलने की सूचना से मचा हड़कम्प, रोते-बिलखते पहुंचे परिजन
राधाकृष्ण एकेडमी में 'टाइटन ट्रायल्स' खेल महोत्सव में दिखा खेल, संस्कृति और शिक्षा का अद्भूत संगम
बलिया में नहर के पास मिला अधेड़ का शव, नहीं हो सकीं शिनाख्त