5 तारीख 5 हत्या : मर्डर की डेट-टाइमिंग को लेकर उड़े पुलिस के होश, शुरु हुई कहानी का अंत भी उसी दिन

5 तारीख 5 हत्या : मर्डर की डेट-टाइमिंग को लेकर उड़े पुलिस के होश, शुरु हुई कहानी का अंत भी उसी दिन

वाराणसी के भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों नमनेंद्र, सुबेंद्र व गौरांगी की हत्या के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया संपन्न हुई। इसके बाद शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस से हरिश्चंद्र घाट तक शव पहुंचाने के लिए तीन एंबुलेंस के चालकों ने राजेंद्र के रिश्तेदारों से लंबी किचकिच के बाद 19 हजार रुपये वसूले। बृहस्पतिवार की शाम पांचों सदस्यों को राजेंद्र के छोटे भतीजे प्रशांत उर्फ जुगनू ने पुलिस हिरासत में मुखाग्नि दी।

 

वाराणसीरिवेंज एक ऐसी डिश है, जिसे जितना ठंडा करके खाया जाए वो टेस्ट में उतना अच्छा लगता है… पता नहीं विशाल उर्फ विक्की ने फिल्म ‘गॉड फादर’ देखी है या नहीं, लेकिन उसके बदला लेने का तरीका कुछ-कुछ फिल्म के डायलॉग जैसा ही है। वाराणसी के राजेंद्र गुप्ता परिवार के सामूहिक हत्याकांड की कहानी 28 साल पहले 5 नवंबर, दिन मंगलवार और साल 1997 को शुरू होती है, जब संपत्ति विवाद में राजेंद्र गुप्ता ने अपने छोटे भाई कृष्णा और उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़े बलिया में चोरी की 7 बाइकों के साथ दो गिरफ्तार, नम्बर प्लेट बदलकर करते थे खेला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भदैनी के उस गली के रहने वाले बताते हैं कि राजेंद्र गुप्ता ने छोटे भाई के पूरे परिवार को ही खत्म करने का मन बना लिया था। पति-पत्नी की हत्या के बाद हत्यारे बच्चों को भी ढूंढ़ रहे थे, लेकिन पांच साल की डॉली अपने ढाई साल के भाई विशाल उर्फ विक्की और छह महीने के प्रशांत उर्फ जुगनू को लेकर अलमारी के पीछे छिप गई और लोगों के हंगामा करने के कारण हत्यारे और राजेंद्र वहां से फरार हो गए। उस दौरान हुई गोलीबारी में कुछ छर्रे विक्की के हाथ में भी लगे थे।

यह भी पढ़े बलिया में युवती के लिए काल बना मोबाइल चार्जर

कुछ दिनों के बाद राजेंद्र की गिरफ्तारी हुई और वो जेल चला गया। हत्या और जेल जाने के कारण पहली पत्नी उसको छोड़कर अपना बेटा लेकर हमेशा के लिए बंगाल के आसनसोल चली गई। जेल से पैरोल पर छूटने के बाद संपत्ति का विवाद पीछा नहीं छोड़ा और राजेंद्र ने अपने पिता लक्ष्मी नारायण और उनके अंगरक्षक की भी हत्या कर दी। एक के बाद एक हुई चार हत्याओं के बाद भी दो साल के अंदर वो फिर से पैरोल पर छूटकर आया और अपने ही एक किरायेदार की बेटी से प्रेम विवाह किया। ब्राह्मण परिवार की नीतू ने राजेंद्र से शादी कर ली। नीतू के परिवार वालों ने उससे संबंध तोड़ लिया और हमेशा के लिए वो जगह छोड़ दी।

कुछ सालों के बाद गवाहों के टूट जाने, मुख्य गवाह मां शारदा देवी के मुकर जाने और साक्ष्य के अभाव में राजेंद्र गुप्ता बरी हो गया। बरी होने के बाद उसके जीवन में कुछ ठहराव आय। पुश्तैनी जमीन और किराये पर कमरा देने के व्यवसाय के साथ देसी शराब की दो दुकानें भी उसने अपने प्लॉट पर खुलने दी, जिससे उसको अच्छा खासा किराया आने लगा।इसी दौरान उसके दो बेटे नवनेंद्र, शुबेंद्र और एक बेटी गौरांगी हुई। बच्चे सभी पढ़ने में अच्छे थे. अपने और भाई दोनों के तीनों लड़कों को उसने इंजीनियरिंग कराया और तीनों बाहर प्राइवेट नौकरी करने लगे।

राजेंद्र गुप्ता का जो व्यवहार अपने भतीजों के साथ था, वो ऐसा था कि विक्की और जुगनू उसको देखना पसंद नही करते थे। उसकी एक वजह यह भी है राजेंद्र गुप्ता मां-बहन की गाली देकर उनसे बात करता था गर्मी के दिनों में छोटी-छोटी गलतियों पर धूप में बांधकर मारता था। बर्थडे जैसी छोटी-छोटी खुशियों के लिए बच्चे तरस गए थे। यहां तक कि डॉली की शादी भी विक्की और जुगनू ने मिलकर की थी। लाखों रुपए महीने की आमदनी होने के बावजूद राजेंद्र ने एक रुपए की मदद नहीं की। समाज के दबाव में शादी में खड़ा जरूर रहा, लेकिन इसके अलावा दूसरी कोई मदद नहीं की।

कोई भी कहानी शुरू चाहे कोई करे खत्म करना उसके हाथ में नही होता। राजेंद्र गुप्ता ने 5 नवंबर 1997 दिन मंगलवार को जो कहानी शुरू की थी, वो कहानी 5 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को जाकर समाप्त हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को तड़के राजेंद्र गुप्ता को गोली मारी गई। पांच हत्याओं का सिलसिला रोहनिया थाना क्षेत्र के मीरापुर रामपुर गांव के निर्माणाधीन मकान में राजेंद्र की हत्या के साथ शुरू हुआ और फिर परिवार के चार अन्य सदस्यों को भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में बने बहु मंजिला मकान में मार डाला गया। पुलिस इन पांच हत्याओं का मास्टरमाइंड विक्की को ही मान रही है। शारदा देवी ने भी विक्की पर ही शक जाहिर किया है।

पुलिस की पांच टीमें विक्की की तलाश में जुटी हुई हैं। पांच राज्यों में उसके लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी की कोशिशें चल रही हैं। राजेंद्र गुप्ता ने ये शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस दिन जिस तरीके और जिस मकसद से उसने कहानी शुरू की थी, ठीक उसी दिन उसी तारीख और उसी तरीके से राजेंद्र गुप्ता की कहानी भी पूरी हो गई।

Post Comments

Comments

Latest News

PV Sindhu Marriage : पीवी सिंधु जल्द बनेगी दुल्हन, कौन होगा दूल्हा ? जानिएं कब और कहां होगी शादी PV Sindhu Marriage : पीवी सिंधु जल्द बनेगी दुल्हन, कौन होगा दूल्हा ? जानिएं कब और कहां होगी शादी
PV Sindhu Marriage : दो बार ओलंपिक पदक विजेता भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के चाहने वालों के...
बलिया के 137 स्कूलों में होगी परख NAS परीक्षा, BSA ने खंड शिक्षा अधिकारियों को किया अलर्ट
07 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये तीन ट्रेनें
बलिया : ससुराल में 25 वर्षों से अनावरण का इंतजार कर रही बोरों में लिपटी प्रथम राष्ट्रपति की सपत्नीक प्रतिमा
Ballia News : ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चहकें परिषदीय बच्चें
I am sorry : ऐसा क्या हुआ कि SP ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, देखें VIDEO
Ballia News : सड़क हादसे में सेवानिवृत पुलिसकर्मी की मौत, सिपाही भाई घायल