तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा, देखें तस्वीरें

तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा, देखें तस्वीरें

0रोटरी क्लब मऊ एवं पर्यावरण विद शैलेंद्र कुमार के प्रयास से हुई संगोष्ठी
0दो दर्जन से अधिक विजेता को अंगवस्त्रम, पेन, घड़ी और प्रमाण-पत्र से हुए सम्मानित
0डॉ खत्री की याद में हुई शोक सभा, पत्नी और पुत्र ने लगाया खत्री वट

मऊ : रोटरी क्लब मऊ नाथ भंजन के तत्वावधान में रविवार को मऊ महादेव मंदिर तमसा तट के किनारे पर्यावरण संरक्षण, पानी बचाओ और नदी बचाओ उद्देश्य को लेकर आजीवन प्रतिदिन एक पौधरोपण को संकल्पित पर्यावरणविद् शैलेन्द्र यादव जी के सौजन्य से तमसा नदी मऊ के तट पर चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता एवं नदी एवं जल संरक्षण विषयक संगोष्ठी संपन्न हुई। इसमें चित्रकला जूनियर स्तर में प्रथम जाह्नवी,  द्वितीय द्विवांशी बरनवाल, तृतीय रश्मि चौरसिया, सीनियर में समूह शीतल यादव, द्वितीय सूरज साहनी, तृतीय अर्शी बानो, रंगोली जूनियर स्तर प्रथम समूह प्राची श्रीवास्तव, द्वितीय समूह वैष्णवी द्विवेदी, तृतीय समूह पायल, सीनियर में प्रथम समूह पल्लवी गौतम, द्वितीय सृष्टि ने स्थान प्राप्त किया।

Mau News

तमसा तट पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए के अध्यक्ष और रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ.एससी तिवारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव पुनीत श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव, डॉ. रामविलास भारती एवं समस्त अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र,अंगवस्त्रम, कलम,घड़ी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े बलिया में सड़क हादसा : बाइक सवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य की मौत, बेटा रेफर

Mau News

यह भी पढ़े बलिया में पकड़ा गया कातिल प्रेमी : महिला की हत्या कर फेंक दिया था पुलिया के नीचे, सामने आई ये वजह

यहां आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.एससी तिवारी ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अमूल्त धरोहर है। इसका संरक्षण करना अपने जीवन का संरक्षण करना है। अपने घरों से पानी की बचत करें और अपव्वय होने से बचे। जो पौधे लगाएं उसे अंत तक संरक्षित रखें। अध्यक्षीय संबोधन में रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि जो पेड़ लगाएं, उसे बचाने की भी जिम्मेदारी हम सभी की है।  गोल्ड मेडलिस्ट एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ.रामविलास भारती ने कहा कि नदियों और जल को प्रदूषित  होने से बचाएं और प्रकृति के अनुसार आचरण करने का प्रयास करें। प्रकृति मानव भेद नहीं करती है, इसलिए हमें भी प्रकृति के साथ अन्याय करने से बचना चाहिए। 

यह भी पढ़े बलिया : IRCS तथा श्री गणिनाथ सेवाश्रम मंदिर एवं छात्रावास निर्माण समिति ने लगाया सेवा स्वास्थ्य शिविर 

Mau News

डॉ. तेजभान ने कहा कि नदियों को दूषित होने से बचाएं। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एच.एन.सिंह ने कहा कि जीवन में पेड अवश्य लगाएं। नीलम सराफ ने कहा कि हमें पेड़ पौधों के कर्ज को नहीं भूलना चाहिए। इनरव्हील की अध्यक्ष मीणा लाल श्रीवास्तव एवं सचिव ज्योति सिंह ने पर्यावरण बचाने की जरूरत पर बल दिया। पूर्व सचिन सचिंद्र सिंह ने भी कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण एक चुनौती बन रही है।

Mau News

क्लब के संस्थापक सदस्य शमीम साहब ने कहा कि मौजूदा समय में पानी और हवा के लिए हमें गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। तमसा नदी के किनारे घाट पर आयोजित कार्यक्रम में नदी, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति मुख्य अतिथि डॉ.एससी तिवारी ने सभी लोगों को शपथ दिलाई गई।

Mau News
अंत में उपस्थित जनसमूह द्वारा रोटरी क्लब मऊ के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय डॉ एसएन खत्री के प्रति दो मिनट का मौन रहकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। तदोपरांत डॉक्टर खत्री की धर्मपत्नी आशा खत्री एवं उनके पुत्र डॉ शांतनु ने परिसर में डॉक्टर खत्री वट लगाया। कार्यक्रम के आयोजक पर्यावरणविद् शैलेन्द्र यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आजीवन पर्यावरण संरक्षण एवं आजीवन पेड़ लगाने की बात कही।

अंत में रोटरी क्लब के सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नदियों और जल संरक्षण को अपने जीवन का लक्ष्य बताया। संचालन बृजेश यादव ने किया। इस अवसर पर अंजनी सिंह, डॉ एके सिंह डॉ. खालिद डॉ.मृत्युंजय, डॉ.नागेंद्र सिंह, सौरभ बरनवाल, अंजनी सिंह, डॉ.तेजभान, अरबाज खान, पवन कुमार गुप्ता ,पूजा राय,सावित्री, शालिनी यादव, आभा त्रिपाठी, अनीता यादव, मंजू चौरसिया,  संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

वंचित अधिकार दिवस के रूप में मनी अनुरागी देवी की पुण्यतिथि वंचित अधिकार दिवस के रूप में मनी अनुरागी देवी की पुण्यतिथि
बलिया : सामाजिक संस्था डॉ. अम्बेडकर सोशल वेलफेयर सोसायटी असनवार की संस्थापिका अनुरागी देवी की 11वीं पुण्यतिथि  राम अइगा प्रसाद...
वरिष्ठ कवि डॉ जनार्दन राय और युवा कवि उत्कर्ष की कविताओं की समीक्षा में सामने आये ये तथ्य
जयप्रभा सेतु मां ने लगाई नदी में छलांग, बिलखती रही मासूम बेटी
तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा, देखें तस्वीरें
Ballia News : शव मिलने की सूचना से मचा हड़कम्प, रोते-बिलखते पहुंचे परिजन
राधाकृष्ण एकेडमी में 'टाइटन ट्रायल्स' खेल महोत्सव में दिखा खेल, संस्कृति और शिक्षा का अद्भूत संगम
बलिया में नहर के पास मिला अधेड़ का शव, नहीं हो सकीं शिनाख्त