बलिया BSA का आदेश : ऐसे स्कूलों पर तत्काल एक्शन ले खंड शिक्षा अधिकारी, वरना...

बलिया BSA का आदेश : ऐसे स्कूलों पर तत्काल एक्शन ले खंड शिक्षा अधिकारी, वरना...

बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायती पत्रों के निस्तारण को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा है कि भिन्न-भिन्न पत्रों, मासिक समीक्षा बैठक, साप्ताहिक बैठक एवं मौखिक रूप से अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के सम्बन्ध में आपको यह निर्देशित किया जाता रहा है कि समाचार पत्रों व जिलाधिकारी के माध्यम से प्राप्त अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के सम्बन्ध में शिकायती पत्रों एवं अन्य श्रोतों से प्राप्त शिकायती पत्रों की जांच कर उसका त्वरित निस्तारण करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

किन्तु खेद का विषय है कि आप द्वारा अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के सम्बन्ध में जांच प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूचि नहीं दिखायी जाती है, जिससे प्रकरण के निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी या अन्य श्रोतों से प्राप्त शिकायती पत्रों के सम्बन्ध में शिकायतीकर्ता को अवगत कराया जा सकें। उक्त के क्रम में इस कार्यालय स्तर से पूर्व में आपको प्रेषित प्राप्त शिकायती पत्रों में उल्लिखित बिन्दुओं पर जांच कर अविलम्ब अपनी साक्ष्य सहित सुस्पष्ट जॉच आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बीएसए ने स्पष्ट कहा है कि यदि आपके शिक्षा क्षेत्र से पुनः किसी भी प्रकार का अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्राप्त होता है या उसके क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा या फिर किसी अन्य उच्चाधिकारी द्वारा आपके शिक्षा क्षेत्र का निरीक्षण किया जाता है और निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता परिलक्षित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से आपकी होगी। 

Post Comments

Comments