सम्पूर्ण समाधान दिवस : डीएम ने सुनीं फरियाद, 55 में 10 मामलों का निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस : डीएम ने सुनीं फरियाद, 55 में 10 मामलों का निस्तारण

बैरिया, बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सोमवार को बैरिया तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में  55 मामले आये, जिसमें  10 मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया, जबकि शेष को उचित कार्रवाई के लिए सम्बंधित विभागों को भेजा गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भूमि विवाद के मामले छाए रहे। 55 मामलों में से 30 भूमि विवाद से ही सम्बंधित थे। चाँददीयर निवासी सुनील कुमार, चेता छपरा निवासी सतीश सिंह, चकिया निवासी काली प्रसाद वर्मा, बीबी टोला निवासी वीरेन्द्र मौर्य, भीखा छपरा निवासी दशरथ वर्मा, टोला शिवन राय निवासी हरेराम पाल, मानिक छपरा निवासी परशुराम वर्मा, सुरेमनपुर निवासी वीरेन्द्र यादव, महादेव दुबे दलन छपरा, कलावती देवी खवासपुर, संजीव वर्मा गंगापुर आदि ने भूमि विवाद का मामला जिलाधिकारी के यहां प्रस्तुत किया। आरोप था कि स्थानीय स्तर पर सम्बंधित कर्मचारी भूमि विवाद के मामलों को निस्तारित करने में रुचि नहीं दिखा रहे है, जिससे मामले विकट रूप धारण कर ले रहे है।

सोनबरसा निवासी अजय साह ने क्षेत्र से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी का मामला प्रस्तुत किया तो वही इब्राहिमाबाद निवासी राजकुमार सिंह प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़को के क्षतिग्रस्त होने का मामला उठाया। चकिया निवासी काली वर्मा ने नायब तहसीलदार रोशन सिंह पर निहित स्वार्थ बस न्याय नही करने की शिकायत जिलाधिकारी से की।इसी क्रम में नगर पंचायत बैरिया के गड्ढो पर अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई।


विद्युत वितरण खण्ड चार का कार्यालय बैरिया में खोलने का निर्देश

यह भी पढ़े राशन कार्ड नहीं है तो तत्काल फैमिली आईडी के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा इन योजनाओं का लाभ

भाजपा नेता बैरिया निवासी हरिकनचन के शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार ने उपस्थित विद्युत वितरण खण्ड चार के अधिशासी अभियंता से तुरन्त किराए का भवन लेकर विद्युत वितरण खण्ड चार का कार्यालय बैरिया में खोलने का शख्त निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी से एक सप्ताह का मौका लिया। कहा एक सप्ताह में किराए का भवन लेकर कार्यालय खोल दिया जाएगा। मध्यान्ह भोजन योजना में मेनू के अनुसार भोजन न देने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा व संयुक्त राजकीय चिकित्सालय सोनबरसा में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने दोनो अस्पतालों को सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए सीएमओ के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद डाक्टर विजय यादव से कार्रवाई करने को डीएम ने निर्देशित किया।

यह भी पढ़े भाई की पिस्टल से चली गोली, बहन की मौत

इस अवसर पर डीएम के अलावा पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, जिला वन संरक्षक विमल आंनद, परियोजना निदेशक उमेशपति त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्त, जिला विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश, निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियंता के श्री प्रकाश, जिलापूर्ति अधिकारी देवमणी मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह, समाज कल्याण अधिकारी दीपक कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एसके मिश्र, उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी बैरिया डी के श्रीवास्तव, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, थानाध्यक्ष दोकटी, रेवती, हल्दी, बैरिया मौजूद रहे।

यह भी पढ़े बलिया में 13 शिक्षकों को नोटिस, ये हैं पूरा मामला

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments