प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता : बालक वर्ग में आगरा, बालिका वर्ग में लखनऊ मंडल की टीम बनीं ओवरऑल चैम्पियन
Ballia News : बलिया में आयोजित चार दिवसीय 68वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन मंगलवार की देर शाम हुआ। इसमें बालक वर्ग में आगरा और बालिका वर्ग में लखनऊ मंडल की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनीं। इस प्रतियोगिता में 800 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीनi प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के लिए राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान से नामित पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
दि इनविक्टस स्कूल भगवानपुर में आयोजित कार्यक्रम में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बालिका वर्ग का पुरस्कार वितरित किया। वहीं, बालक वर्ग का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव पर आयोजित हुआ। यहां विद्यालय के प्रबंधक प्रो. धर्मात्मानंद, एमडी तुषारनंद व चेयरमैन अमरजीत सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग में बालक व बालिका वर्ग की चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन मुकाबला काफी रोचक रहा, जो बुधवार की देर शाम तक खेल प्रेमियों को टस से मस नहीं होने दिया। बालक वर्ग में ओवरऑल चैम्पियनशिप आगरा बना, जबकि लखनऊ और वाराणसी मंडल की टीम क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। वहीं, बालिका वर्ग में लखनऊ ओवरऑल चैम्पियन बना, जबकि आगरा दूसरे तथा मेरठ तीसरे स्थान पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा के नेतृत्व में निर्णायक की भूमिका आशुतोष जायसवाल, भानु प्रताप सिंह, रजनीश कन्नौजिया, पवन मिश्र, निखिल अग्रवाल, प्रदीप कुमार, यशवीर सोनकर, सुशांत कुमार, रूपेश तिवारी व चंद्रभान पटेल आदि ने निभाई। वहीं, संचालन जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया।
इस दौरान इनविक्टस स्कूल की डायरेक्टर सोनिया सिंह, बीईओ लालजी व सुनील चौबे, मंडलीय सचिव दिनेश सिंह, मो. एहसान, पवन राय, अम्बरीश तिवारी, शशिप्रकाश राय, विनय राय, अनूप राय, राजेश अंचल, कमलेश सिंह, अवनीश राय, सत्यजीत राय, ओमप्रकाश सिंह, अजीत यादव, दिलीप राय, प्रवेंद्र यादव, कनक चक्रधर, सावित्री राय, अंजली सिंह, प्रियंका तिवारी, चंद्रभानु सिंह, मो. वसीम, पंकज दूबे, अनुज सिंह आरिप पर रहे।
29 सितम्बर को शुरू हुई थी प्रतियोगिता
68वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालयी ताइकवांडो प्रतियोगिता 29 सितम्बर को बलिया में शुरु हुई थी। जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में आयोजित बालक वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव डॉ विनोद राय ने किया था। वहीं, दि इनविक्टस इंटरनेशनल स्कूल, भगवानपुर में आयोजित बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने किया था। चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी मंडलों से 800 से अधिक बालक व बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
Comments